15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी किनारे मिला नवजात शिशु

फोटो-25 शिशु को दवा देते एएनएम, 26 शिशु के साथ गायत्री देवी व अन्य– शिशु के शरीर को नोच रहा था कौआ– रोने की आवाज पर लोगों की गयी नजर– गायत्री देवी ने पालने का उठाया बीड़ासीतामढ़ी/मेजरगंज : प्रखंड मुख्यालय के मलाही गांव के समीप बाहा नदी के किनारे एक नवजात शिशु मिला है, जिसे […]

फोटो-25 शिशु को दवा देते एएनएम, 26 शिशु के साथ गायत्री देवी व अन्य– शिशु के शरीर को नोच रहा था कौआ– रोने की आवाज पर लोगों की गयी नजर– गायत्री देवी ने पालने का उठाया बीड़ासीतामढ़ी/मेजरगंज : प्रखंड मुख्यालय के मलाही गांव के समीप बाहा नदी के किनारे एक नवजात शिशु मिला है, जिसे महेंद्र पासवान की पत्नी गायत्री देवी उठा कर पीएचसी में लाया. वहां डॉ अमित किशोर एवं एएनएम निशु कुमारी द्वारा प्राथमिक उपचार और टीकाकरण कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. नवजात के साथ गायत्री देवी भी सदर अस्पताल गयी हैं. वह शिशु को पालना चाहती है. पीएचसी में आये प्रत्यक्षदर्शी हरिनारायण पासवान, संजय महतो, रामबाबू कुमार और चुल्हाई पासवान ने बताया कि वह लोग नदी किनारे मिट्टी की कटाई कर रहे थे कि शिशु की रोने की आवाज सुनायी दी. जाकर देखा तो कौआ शिशु को नोच रहा था. उक्त लोग बच्ची को उठा कर मुहल्ले में ले आये, जहां उसे रखने के लिए कोई तैयार नहीं था. बाद में गायत्री देवी आगे बढ़ कर शिशु को पालने का बीड़ा उठाया. यहां बता दें कि यह घटना पहली बार नहीं हुई है. कई बार उसी नदी में नवजात शिशु का शव बरामद हो चुका है. — अस्पताल में शिशु का स्वास्थ्य परीक्षणउधर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बबन कुंवर ने नवजात शिशु का परीक्षण किया. परीक्षण के उपरांत नवजात को पोषण पुनर्वास केंद्र में रखा गया. परियोजना समन्वयक जय चंद्र कुमार ने बताया कि शिशु को आइसीयू में रखने की जरूरत है.चाइल्ड लाइन की देखरेख में शिशु को बेहतर उपचार के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें