फोटो – — भाजपा का होगा 2015 में पत्ता साफ– सत्ता पाते ही भूल गये वादासीतामढी : सूबे बिहार की राजनीति में आयी नयी गरमाहट के बाद गुरुवार को स्थानीय परिसदन में राजद नेताओं ने महाविलय से जुड़े नेताओं को बधाई दी. प्रदेश राजद अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने आयोजित प्रेसवार्त्ता में कहा कि धर्मनिरपेक्ष समाजवादियों का प्रयास फलीभूत हो गया है. महाविलय पर लगा अटकल समाप्त होने के साथ ही राजद, जदयू व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हो गया है. कहा कि 2015 के चुनाव में सूबे बिहार से भाजपा का पत्ता साफ हो जायेगा. कार्यकर्ताओं के उत्साह का परिणाम अगले चुनाव में सामने आयेगा. पूर्व मंत्री रघुनाथ झा ने कहा कि महाविलय देश में एक ऐतिहासिक फैसला है. कहा कि भाजपा सत्ता में आने के साथ आमजनों से किये वादा को ताक पर रखने का काम किया है. कहा कि महाविलय से भाजपा में भारी घबराहट है. यही घबराहट बिहार में इतिहास को दुहरायेगा. पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय ने कहा कि भाजपा देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का प्रयास किया है. नेताओं ने एक साथ मिलकर सांप्रदायिक शक्तियों के विनाश का मन बनाया है. इस कार्य के लिए सभी नेता बधाई के पात्र है. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मो शफीक खां, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष दिलीप राय, चंद्रजीत प्रसाद यादव, सन्नी श्रीवास्तव, गणेश गुप्ता, हरिओम शरण नारायण उर्फ संतोष कुमार, तारकेश्वर प्रसाद यादव समेत अन्य थे.
महाविलय से भाजपा में घबराहट : डॉ पूर्वे
फोटो – — भाजपा का होगा 2015 में पत्ता साफ– सत्ता पाते ही भूल गये वादासीतामढी : सूबे बिहार की राजनीति में आयी नयी गरमाहट के बाद गुरुवार को स्थानीय परिसदन में राजद नेताओं ने महाविलय से जुड़े नेताओं को बधाई दी. प्रदेश राजद अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने आयोजित प्रेसवार्त्ता में कहा कि धर्मनिरपेक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement