फोटो : पुपरी : बाइक लूट में शामिल पांच अपराधियों को विभिन्न स्थानों पर लूटे गए पांच बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. एसपी हरि प्रसाथ एस ने पुपरी थाना परिसर में उक्त मामले का परदाफाश करते हुए बताया कि सोमवार को शाम टंडसपुर लाइन होटल के समीप आठ नौ अपराध कर्मी अपराध की योजना बना रहे थे. गुप्त सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बथनाहा संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में सहियारा थानाध्यक्ष राजीव तिवारी, परिहार थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, रीगा थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता को टीम सहित कर छापेमारी का निर्देश दिया. छापेमारी के दौरान तीन अपराधी मझौलिया के विक्की मिश्रा, बघुरी सहियारा के सोनू कुमार सिंह एवं रीगा के चंदन सिंह उर्फ शुभम को रमनगरा में लूटी गई साइन मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी के निशाने देही रीगा थाना के बुलाकीपुर से गौरव कुमार सिंह के घर से लूट में प्रयोग की गई यमहा बाइक एवं सोनवरसा कामेश्वर बैठा के यहां सवे परिहार के सुतिहारा से लूटी गयी गलैमर बाइक बरामद की है. उपरोक्त अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में अपने सहयोगियों के नाम बताये है. जिसके विरुद्ध छापेमारी की जा रही है.
लूट की पांच बाइक के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार
फोटो : पुपरी : बाइक लूट में शामिल पांच अपराधियों को विभिन्न स्थानों पर लूटे गए पांच बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. एसपी हरि प्रसाथ एस ने पुपरी थाना परिसर में उक्त मामले का परदाफाश करते हुए बताया कि सोमवार को शाम टंडसपुर लाइन होटल के समीप आठ नौ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement