Advertisement
तत्कालीन नाजिर की लापरवाही से दो चेक लैप्स
बोखड़ा : प्रखंड कार्यालय से कथित तौर पर दो चेक के गायब होने के मामले का खुलासा हो गया. कल तक उक्त दोनों चेक के बारे में न तो बीडीओ और न हीं किसी कर्मी को कोई जानकारी थी. छह अप्रैल को प्रभात खबर में ‘प्रखंड कार्यालय से दो चेक गायब!’ की खबर छपने के […]
बोखड़ा : प्रखंड कार्यालय से कथित तौर पर दो चेक के गायब होने के मामले का खुलासा हो गया. कल तक उक्त दोनों चेक के बारे में न तो बीडीओ और न हीं किसी कर्मी को कोई जानकारी थी. छह अप्रैल को प्रभात खबर में ‘प्रखंड कार्यालय से दो चेक गायब!’ की खबर छपने के बाद प्रखंड प्रशासन चेक की खोज में लग गया.
पता चला है कि तत्कालीन नाजिर की लापरवाही के चलते दोनों चेक लैप्स कर गया और पंचायत प्रतिनिधियों के भत्ता का भुगतान लंबित रह गया. खास बात यह कि करीब तीन साल से इस चेक का पता नहीं चल रहा था, जब खोजबीन शुरू की गयी तो दोनों चेक का हकीकत सामने आ गया. बता दें कि पंचायत प्रतिनिधियों के भत्ता का भुगतान करने के लिए जिला से प्रखंड कार्यालय को दो चेक मिला था.
समय पर जमा नहीं किया चेक
प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि तत्कालीन नाजिर विनोद कुमार वर्मा समय पर दोनों चेक को समय पर बैंक में जमा नहीं किये जाने के कारण लैप्स कर गया. उसके बाद भी दोनों चेक के बदले नया चेक लेने की कोशिश नहीं की गयी. बताया कि श्री वर्मा द्वारा नाजिर का प्रभार दिया गया तो प्रभार की सूची में भी दोनों चेक का कोई उल्लेख नहीं किया गया, इसी के चलते चेक का पता नहीं चल पा रहा था.
कहते हैं बीडीओ
बीडीओ किशोर कुणाल ने बताया कि दोनों चेक के बारे में पता चल गया है. इस बारे में जिला को अवगत करा भत्ता का डिमांड किया जायेगा और आवंटन मिलते हीं पंचायत प्रतिनिधियों को उनका भत्ता उपलब्ध करा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement