— राइस मिल संचालक ने दर्ज करायी प्राथमिकी — ट्रक के खलासी ने चालक को किया बेनकाब सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के भैरोकोठी गांव स्थित बालाजी राइस मिल के संचालक हरि नारायण साह को बड़ा धक्का लगा है. एक ट्रक चालक ने उनका 146 क्विंटल चावल एक लाइन होटल मालिक से बेच डाला है. इस बाबत श्री साह ने नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि वह एसएफसी को चावल देकर उसके एवज में धान लेता है. पांच अप्रैल की शाम करीब छह बजे ट्रक नंबर बीआर 1 जे-6825 से 292 बैग यानी 146 क्विंटल चावल अपने राइस मिल से बाजार समिति, पुपरी स्थित एसएफसी के गोदाम के लिए भेजा. गोदाम बंद पाया और ट्रक खाली था. चालक व खलासी गायब था. खोजबीन के बाद खलासी पकड़ा गया. ट्रक के मालिक नगर थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव निवासी मो अजीम है. चालक मो निराले उर्फ तमन्ने सोनबरसा थाना क्षेत्र के फरछहियां का रहने वाला है. मिल संचालक ने बताया है कि चालक का मोबाइल चालू है, पर वह कॉल रिसीव नहीं कर रहा है. खलासी सुधीर कुमार बथनाहा प्रखंड के टंडसपुर का रहनेवाला है. मिल मालिक की पूछताछ में खलासी ने बताया कि चालक द्वारा थुम्मा, गयाघाट के समीप एक लाइन होटल वाले से चावल को बेच दिया गया है.
BREAKING NEWS
ट्रक चालक ने बेच डाला 146 क्विंटल चावल
— राइस मिल संचालक ने दर्ज करायी प्राथमिकी — ट्रक के खलासी ने चालक को किया बेनकाब सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के भैरोकोठी गांव स्थित बालाजी राइस मिल के संचालक हरि नारायण साह को बड़ा धक्का लगा है. एक ट्रक चालक ने उनका 146 क्विंटल चावल एक लाइन होटल मालिक से बेच डाला है. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement