17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माझी के फैसले को निरस्त करने से आक्रोशित शिक्षकों ने, सीएम व शिक्षा मंत्री का अरथी जुलूस निकाला

फोटो नंबर-5, सीएम व शिक्षा मंत्री को मुखाग्नि देते शिक्षक डुमरा : पूर्व सीएम जीतन राम माझी के फैसले को निरस्त करने से आक्रोशित बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक -शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई ने शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री पीके शाही का अरथी जुलूस निकाल अपना विरोध प्रकट किया. अनिल कुमार […]

फोटो नंबर-5, सीएम व शिक्षा मंत्री को मुखाग्नि देते शिक्षक डुमरा : पूर्व सीएम जीतन राम माझी के फैसले को निरस्त करने से आक्रोशित बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक -शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई ने शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री पीके शाही का अरथी जुलूस निकाल अपना विरोध प्रकट किया. अनिल कुमार झा की अध्यक्षता में कर्पूरी स्थल, शंकर चौक (डुमरा) से सीएम व शिक्षा मंत्री को अरथी जुलूस मार्च निकाला गया. आंबेडकर स्थल पहुंच कर अरथी जुलूस का दाह संस्कार किया गया. पंडित राजकुमार के निर्देश में सीएम को जिला सचिव लालचंद्र सिंह कुशवाहा व शिक्षा मंत्री को सुबोध कुमार ने मुखाग्नि दी. कहा कि, पूर्व सीएम के फैसले को निरस्त करके वर्तमान सरकार ने शिक्षकों के निराशा के अंधकार में झोंक दिया है. शिक्षकों से आगामी 19 मार्च को पटना में आयोजित ‘झाड़ू से बाहर कर, घर-घर से बाहर करने’ के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोरचा के जिला प्रवक्ता विनय कुमार चौधरी ने सीएम पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि मांझी का फैसल निरस्त करना शिक्षकों के खिलाफ बड़ी साजिश है. कार्यक्रम में नवेंदु कुमार, अंचला कुमारी, मुनीला कुमारी, लीला देवी, गीता कुमारी, जगन्नाथ सिंह, संजय कुमार, प्रो दिलीप कुमार शाही, विजय कुमार, रामजनम राम, राजकिशोर प्रसाद यादव, रवींद्र प्रसाद यादव, अजय कुमार, विनोद कुमार यादव, अखिलेश प्रसाद सिंह, गगनदेव सिंह, योगेंद्र साह, मो शमी हैदर व सुबोध कुमार दर्जनों शिक्षक व शिक्षकेत्तर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें