19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद को सौंपा छह सूत्री मांग पत्र

सीतामढ़ी : रालोसपा के प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीनिवास कुमार मिश्रा ने जिले के विकास के लिए स्थानीय सांसद को छह सूत्री एक मांग पत्र सौंपा है और मांगों पर कार्रवाई के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है. श्री मिश्रा ने कहा है कि पर्यटन स्थल व बिजली के क्षेत्र में काफी प्रयास हुआ […]

सीतामढ़ी : रालोसपा के प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीनिवास कुमार मिश्रा ने जिले के विकास के लिए स्थानीय सांसद को छह सूत्री एक मांग पत्र सौंपा है और मांगों पर कार्रवाई के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है. श्री मिश्रा ने कहा है कि पर्यटन स्थल व बिजली के क्षेत्र में काफी प्रयास हुआ है, परंतु कुछ क्षेत्रों में कई गंभीर समस्याएं बरकरार है, जिसका निदान आवश्यक है. — क्या है मांगें श्री मिश्रा ने कुम्मा ओपी व यदुपट्टी ओपी को पुन: चालू कराने, चोरौत प्रखंड के बर्री-बेहटा में एपीएचसी की स्थापना कराने, सीतामढ़ी से सप्तक्रांति एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कराने के साथ हीं सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड पर दो-दो घंटे के अंतराल पर ट्रेन का परिचालन कराने की मांग की है. इसके अलावा सीतामढ़ी-जयनगर लंबित परियोजना को पूरा कराने, सीतामढ़ी-नरकटियागंज रेलखंड का दोहरीकरण कराने, सुरसंड के रधाउर गांव के वार्ड नंबर-10 में पोल व तार लगा बिजली सुविधा उपलब्ध कराने एवं सुरसंड प्रखंड के मकुनहिया गांव के पंकज झा के पुत्र अभय कुमार झा एवं परिहार प्रखंड के परवाहा गांव के विनय मिश्रा के पुत्र आदित्य कुमार का नामांकन केंद्रीय विद्यालय सुतिहारा में कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें