13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदोबस्ती पर जिप अध्यक्ष को आपत्ति

सीतामढ़ी : मेजरगंज प्रखंड में जिला परिषद की जमीन की डीडीसी सह जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के स्तर से बंदोबस्ती किये जाने पर जिप अध्यक्ष इंद्राणी देवी ने आपत्ति जतायी है. कहा है कि उक्त बंदोबस्ती से जिला परिषद को आर्थिक क्षति उठानी पड़ेगी. इस बाबत अध्यक्ष ने डीडीसी को पत्र भेज बंदोबस्ती को […]

सीतामढ़ी : मेजरगंज प्रखंड में जिला परिषद की जमीन की डीडीसी सह जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के स्तर से बंदोबस्ती किये जाने पर जिप अध्यक्ष इंद्राणी देवी ने आपत्ति जतायी है. कहा है कि उक्त बंदोबस्ती से जिला परिषद को आर्थिक क्षति उठानी पड़ेगी. इस बाबत अध्यक्ष ने डीडीसी को पत्र भेज बंदोबस्ती को रद्द करने की अनुशंसा की है.

कहा है कि जिप की उक्त जमीन का जिला पार्षद शालिग्राम साह के साथ वह स्थल निरीक्षण की थी. बाद में उक्त जमीन पर जिला परिषद के हित में 15-20 दुकानों का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया था. पांच रुपये प्रति वर्ग फिट की दर से बंदोबस्ती का निर्णय हुआ था. इस दर से बंदोबस्ती होने पर जिप को प्रति वर्ष 2.20 लाख की आय होती, जबकि डीडीसी द्वारा मात्र 3100 में बंदोबस्ती कर दी गयी है.

अध्यक्ष ने 11 फरवरी 15 को डीडीसी को पत्र भेज उक्त जमीन पर मार्केट कॉपलेक्स का निर्माण कराने का प्रस्ताव दिया था. डीडीसी से उक्त बंदोबस्ती को रद्द कर बंदोबस्ती कराने वाले संबंधित कर्मी पर आवश्यक कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें