— छात्र नेता सुशील के नेतृत्व में स्कूल में हंगामा– पुलिस हिरासत में स्वयंसेवक, पुलिस कर रही पूछताछ– मेडिकल जांच की बात पर पीडि़त छात्र का इनकार– आरोपित स्वयंसेवक ने कहा, साजिश के तहत फंसायासीतामढ़ी : बथनाहा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हरिबेला के उत्प्रेरण केंद्र के तीन छात्रों ने केंद्र के शिक्षा स्वयंसेवक राजेश कुमार पर यौनाचार का आरोप लगाया है. छात्रों के इस आरोप के बाद सोमवार को स्थानीय निवासी व छात्र नेता सुशील उमाराज एवं मो मुस्तफा के नेतृत्व में स्कूल का घेराव कर जम कर हंगामा किया गया. मामले की गंभीरता को लेकर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, बीइओ रामायण हाजरा, एमओ मंजय कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीके सिंह मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. हालांकि आरोप लगाने वाला आठवीं के छात्र ने बताया कि उक्त शिक्षक द्वारा उसके साथ मई 2014 में अप्राकृतिक यौनाचार किया गया था. थानाध्यक्ष ने मेडिकल जांच के लिए भेजने के लिए कहा लेकिन अविश्वास जता कर जांच कराने से इनकार कर दिया. पुलिस राजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दो छात्रों को बयान दर्ज कराने के लिए थाना पर बुलाया गया. उधर शिक्षा स्वयंसेवक ने कहा कि उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. वह हर जांच के लिए तैयार है. बाद में डीइओ एवं डीपीओ भी पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
BREAKING NEWS
शिक्षा स्वयंसेवक पर यौनाचार का आरोप
— छात्र नेता सुशील के नेतृत्व में स्कूल में हंगामा– पुलिस हिरासत में स्वयंसेवक, पुलिस कर रही पूछताछ– मेडिकल जांच की बात पर पीडि़त छात्र का इनकार– आरोपित स्वयंसेवक ने कहा, साजिश के तहत फंसायासीतामढ़ी : बथनाहा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हरिबेला के उत्प्रेरण केंद्र के तीन छात्रों ने केंद्र के शिक्षा स्वयंसेवक राजेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement