फोटो नंबर-4 जब्त शराब व एसएसबी जवान — जवान को देख भाग गये शराब तस्कर — शराब नेपाल के धनुषा का है निर्मित सुरसंड : भारत-नेपाल सीमा पर नवाही गांव के समीप पिलर संख्या-302 के पास नाका लगा कर एसएसबी जवानों ने आठ कार्टून शराब जब्त किया. शराब की बोतलों पर सहेली व गौरव लिखा हुआ है और यह नेपाल के धनुषा का निर्मित है. शराब को भिट्ठा ओपी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इसकी पुष्टि नवाही एसएसबी कैंप के इंचार्ज ताराचंद्र ने की है. बताया गया है कि भिट्ठा कैंप के इंचार्ज एसएन वर्मा ने जवान हरिओम, प्रवेश गुजर, शिवराती व निरंजन के साथ नाका लगाया था. सुबह के करीब सात बजे तीन तस्कर नेपाल से आठ कार्टून शराब लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. एसएसबी जवानों के छुपे होने की आहट पा कर तस्कर बॉर्डर पर ही शराब से भरे कार्टून को फेंक नेपाल सीमा में लौट गये. कोशिश के बावजूद तस्कर नहीं पकड़े जा सके. — दो माह में जब्त शराब व गुटका 19 जनवरी 15 : एसएसबी ने भिट्ठा बोर्डर से 240 बोतल शराब जब्त किया था. यह नेपाली शराब था. 28 जनवरी : आसाम जानेवाली बस में छापामारी कर एसएसबी ने 77 पैकेट गुटखा जब्त किया था. 13 फरवरी : बॉर्डर पर धरहरवा के समीप 120 पैकेट गुटखा जब्त किया गया था. गुटखा नेपाल में बना हुआ था. 14 फरवरी : भिट्ठा बॉर्डर से एसएसबी जवानों ने हीं भारत में बना चार कार्टून गुटखा जब्त किया था.
बोर्डर से आठ कार्टून शराब जब्त
फोटो नंबर-4 जब्त शराब व एसएसबी जवान — जवान को देख भाग गये शराब तस्कर — शराब नेपाल के धनुषा का है निर्मित सुरसंड : भारत-नेपाल सीमा पर नवाही गांव के समीप पिलर संख्या-302 के पास नाका लगा कर एसएसबी जवानों ने आठ कार्टून शराब जब्त किया. शराब की बोतलों पर सहेली व गौरव लिखा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement