10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान की बिक्री में किसानों को सुविधा नहीं

फोटो नंबर- 1 धान लदे गाड़ी के साथ किसान — नानपुर प्रखंड में धान क्रय केंद्र का हाल — नमी मापक मशीन खराब होने से परेशानी नानपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित धान क्रय केंद्र में नमी जांच मशीन खराब हो जाने के चलते पैक्स अध्यक्षों व किसानों को काफी परेशानी हो रही है. इन्हें अपना […]

फोटो नंबर- 1 धान लदे गाड़ी के साथ किसान — नानपुर प्रखंड में धान क्रय केंद्र का हाल — नमी मापक मशीन खराब होने से परेशानी नानपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित धान क्रय केंद्र में नमी जांच मशीन खराब हो जाने के चलते पैक्स अध्यक्षों व किसानों को काफी परेशानी हो रही है. इन्हें अपना धान केंद्र को सौंपने के लिए दो-दो दिन तक इंतजार करना पड़ता है. ददरी पैक्स अध्यक्ष जागेश्वर राय, बहेड़ा के जितेंद्र कुमार ठाकुर, बहुरार के भरत साह, पंडौल के मो जफीर आलम, सिरसी के प्रमोद साह व रामजस साह समेत अन्य ने बताया कि वे लोग इतनी दूर से ट्रैक्टर व पिकअप पर धान लेकर आते हैं, पर यहां धान जमा करने में काफी परेशानी होती है. नमी मापक मीशन खराब होने के चलते दो दिन तक इंतजार करना पड़ता है. बताया कि कर्मी भी लापरवाही बरतते हैं. बुधवार को मशीन ठीक था, पर मात्र एक हीं किसान से धान लिया गया. भदियन के रामबाबू राय कल से धान जमा करने को गाड़ी पर लदे धान के साथ पड़े हुए हैं, पर लगता है कि आज रात भी उन्हें यहीं काटना पड़ेगा. खास बात यह है कि दो दिन रूकने पर किसानों को दो गुणा गाड़ी भाड़ा देना पड़ेगा जो मुश्किल है. — कहते हैं केंद्र सहायक इस बाबत केंद्र पर मौजूद कार्यपालक सहायक अरविंद कुमार ने बताया कि नमी मपक मशीन अचानक खराब हो जाने से परेशानी बढ़ गयी है. नियमत: 17 फीसदी तक नमी वाला धान हीं खरीद करना है. बिना मशीन से मापी का धान का क्रय संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें