फोटो नंबर-21 मौजूद तीन छात्राएं व शिक्षक बोखड़ा . प्रखंड के उच्च विद्यालय, खड़का में इंटर की पढ़ाई शुरू तो की गयी, पर पढ़ाई भगवान भरोसे हैं. पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. छात्र-छात्राएं भी विभाग व शिक्षक की मंशा को भांप गये हैं. यही कारण है कि नामांकित अधिकांश बच्चे क्लास करने नहीं आते हैं. उदाहरण स्वरूप इंटर में 63 छात्र-छात्राओं का नामांकन है, जबकि मंगलवार को मात्र तीन छात्राएं मौजूद थी. — विभाग नहीं है गंभीर उक्त हाइस्कूल को प्लस टू का दर्जा पांच-छह वर्ष पूर्व मिला, जबकि सत्र 2013-14 में नामांकन शुरू किया गया. शिक्षक के अभाव में विभिन्न विषयों की पढ़ाई नहीं होती है. ऐसे में बच्चे संबंधित विषयों की तैयारी कैसे करते होंगे, का अंदाजा लगाया जा सकता है. विभाग भी शिक्षकों के नियुक्ति के प्रति विशेष गंभीर नहीं है. वर्षों से नियुक्ति नहीं की जा रही है. — मात्र दो शिक्षक है नियुक्त इंटर के छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए मात्र दो शिक्षक सुजीत तिवारी व संजीव शेखर की नियुक्ति है. श्री तिवारी नदारद मिले तो श्री शेखर क्लास ले रहे थे. यह बात अलग है कि क्लास में मात्र तीन छात्राएं क्रमश: रूपा कुमारी, रीमा कुमारी व आफरीन मौजूद थी. इतिहास व राजनीतिक शास्त्र को छोड़ अन्य किसी विषय के शिक्षक नहीं है. — कहते हंै बीडीओ बीडीओ किशोर कुणाल ने बताया कि उक्त हाइस्कूल में शिक्षकों की कमी व अन्य समस्याओं से लिखित तौर पर जिला प्रशासन को अवगत कराया जायेगा और समस्याओं के निदान की कोशिश की जायेगी.
इंटर की पढ़ाई की होती है खानापूर्ति
फोटो नंबर-21 मौजूद तीन छात्राएं व शिक्षक बोखड़ा . प्रखंड के उच्च विद्यालय, खड़का में इंटर की पढ़ाई शुरू तो की गयी, पर पढ़ाई भगवान भरोसे हैं. पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. छात्र-छात्राएं भी विभाग व शिक्षक की मंशा को भांप गये हैं. यही कारण है कि नामांकित अधिकांश बच्चे क्लास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement