डुमरा : शहर स्थित गोयनका कॉलेज में प्रो डॉ रेणु ठाकुर की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्रओं को वोट के महत्व की जानकारी देने के साथ वोटिंग करने के प्रति सजग रहने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर प्रो डा राणा तेज प्रताप सिंह, प्रो डा श्याम किशोर सिंह, आनंद बिहारी सिंह, शंकर पंजियार, मो अजमल, विक्की आनंद, शिवजी कुमार, सुरेंद्र राय, साक्षी, अंजली , स्मृति व प्रतिभा मौजूद थी
सुरसंड. प्रखंड कार्यालय परिसर में नये वोटरों के बीच इपीक का वितरण किया गया. बूथ नंबर-65, 66 व 67 के बीएलओ द्वारा शपथ पत्र भरा गया. मौके पर बीडीओ राहुल कुमार, उमाशंकर गुप्ता, सुशील शर्मा, मो मुस्ताक, सरोज पांडेय, सीमा कुमारी, मृजुला कुमारी व सुनीता मौजूद थी.
मेजरगंज/सुप्पी. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अखिलेश कुमार ने कर्मियों व नये वोटरों को वोट की महत्ता बताने के साथ शपथ भी दिलायी. इधर, सुप्पी बीडीओ लालबाबू पासवान ने भी नये वोटरों को शपथ दिलायी. श्री पासवान ने विभिन्न बूथों पर वोटरों को जागरूक करने के कार्य का जायजा भी लिया.
बाजपट्टी. मवि मधुबन में में एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह व बीडीओ ओम प्रकाश ने संयुक्त रूप से 79 नये वोटरों को मतदाता फोटो पहचान पत्र उपलब्ध कराया. आरटीपीएस कर्मी निरंजन शर्मा ने पूरे कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया. मौके पर रूपेश कुमार, सिकिंद्र वत्स, फेकन बैठा व सनाउल्लाह समेत अन्य मौजूद थे.