रून्नीसैदपुर : प्रखंड क्षेत्र के हरिवंश +2 उच्च विद्यालय, विशनपुर वासुदेव में मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत राशि का वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक गुड्डी देवी ने राशि वितरण कर किया और छात्र-छात्राओं से लगन व परिश्रम के साथ पढ़ाई करने की अपील की. कहा कि छात्र जीवन से हीं बच्चों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए. इसी सोच के तहत पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्र-छात्राओं के लिए पोशाक, छाात्रवृत्ति व साइकिल योजना का आरंभ किया. ताकि बच्चे समय पर स्कूल पहुंचे और गरीब तबके के बच्चे भी सही शिक्षा प्राप्त कर सके. जदयू के वरीय नेता राजेश चौधरी ने बच्चों से अनुशासित बनने की अपील की. कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासित होना अति आवश्यक है. प्रधानाध्यापक प्रसिद्ध नारायण सिंह ने बताया कि नवम वर्ग के 148 छात्राओं व 130 छात्रों, अनुसूचित जाति के आठ छात्रा व 60 छात्रों के बीच साइकिल याजना की राशि दी गयी है.– उवि मधौल में 5.82 लाख वितरित इधर, आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मधौल में शुक्रवार को जदयू के वरीय नेता राजेश चौधरी द्वारा साइकिल योजना के तहत राशि का वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. प्रधानाध्यापक रामनरेश मंडल ने बताया कि नवम वर्ग के 114 छात्राओं व 119 छात्रों के बीच कुल 5 लाख 82 हजार 500 रुपये का वितरण किया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक विजय कृष्ण शर्मा, लालबाबू बैठा, सुजाता कुमारी, मो सहाब, पंसस श्याम प्रसाद यादव, मो मोर सलीम, जजिया देवी, मदन सिंह, परशुराम सिंह व उच्च विद्यालय मधौल में शिक्षक सुभद्र झा, डा शकील अनवर, इंद्रनाथ प्रतिहस्थ, लक्ष्मी कुमारी, अल्पना कुमारी, वंदना कुमारी, अनील कुमार, पूर्व प्रधानाध्यापक डा राम पुकार सिंह, योगी राम, भोगेंद्र साह, विश्वनाथ पूर्वे, दया शंकर सिंह, संजय कुमार व अलख झा समेत अन्य मौजूद थे.
छात्र जीवन से हीं लक्ष्य निर्धारित करें : गुड्डी
रून्नीसैदपुर : प्रखंड क्षेत्र के हरिवंश +2 उच्च विद्यालय, विशनपुर वासुदेव में मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत राशि का वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक गुड्डी देवी ने राशि वितरण कर किया और छात्र-छात्राओं से लगन व परिश्रम के साथ पढ़ाई करने की अपील की. कहा कि छात्र जीवन से हीं बच्चों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement