सीतामढ़ी/बाजपट्टी : बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मदारीपुर टोला में गुरुवार की रात मिलाद देख कर घर लौट रहे एक बालक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. शुक्रवार की सुबह मिलाद स्थल से एक किलोमीटर पश्चिम सरेह में बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान मो तुफैल शाह के पुत्र मो नवील(12 वर्ष) के रुप में की गयी.
सूचना मिलने के बाद डीएम डॉ प्रतिमा, एसपी हरि प्रसाथ एस, अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) संजीव कुमार सिंह, पुपरी एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह, डीएसपी एम रहमान घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से पूछताछ की. मुजफ्फरपुर के सरैया थाना के अजीजपुर में उत्पन्न घटना को लेकर प्रशासन पहले से अलर्ट पर है, लिहाजा पूरा का पूरा प्रशासनिक अमला वहां पहुंच गया था. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित मो मुख्तार को गिरफ्तार कर लिया.
मृतक के पिता के बयान के आधार पर दर्ज प्राथमिकी में मो मुख्तार समेत सात को आरोपित किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूर्व के विवाद में उक्त हत्या को अंजाम दिया गया है. मो तुफैल का मुख्तार से पहले से विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हुआ था. मो नवील मिलाद देखने गया था. रात 12 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गये. खोजबीन के बाद उसका शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.