13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष को दूसरी धमकी

सीतामढ़ी : जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष गोपाल झा को हत्या करने की धमकी देने वाले अपराधियों ने दूसरा मैसेज भेजा है. परिहार प्रखंड व बेला थाना अंतर्गत खैरवा मलाही गांव के मुखिया गोपाल झा को बुधवार की शाम 7.49 बजे मैसेज भेजा गया है. गौरतलब है कि बुधवार की सुबह भी 7.49 बजे मोबाइल […]

सीतामढ़ी : जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष गोपाल झा को हत्या करने की धमकी देने वाले अपराधियों ने दूसरा मैसेज भेजा है. परिहार प्रखंड व बेला थाना अंतर्गत खैरवा मलाही गांव के मुखिया गोपाल झा को बुधवार की शाम 7.49 बजे मैसेज भेजा गया है.
गौरतलब है कि बुधवार की सुबह भी 7.49 बजे मोबाइल नंबर-8292155199 से मुखिया श्री झा के मोबाइल नंबर-9934446666 पर अपराधियों ने मैसेज भेजा था. दूसरा मैसेज श्री झा के करीबी राघवेंद्र झा को धमकी देते हुए है. मैसेज में ‘ तुम सावधान हो जाओ आर झा ठेकेदार, तुम्हारे पीछे शूटर को लगा चुके हैं, तुम्हारे लिए वह काल साबित होगा, संभल जाओ, पंचायत को लूटना बंद करो’ टाइप किया हुआ है.
मुखिया श्री झा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि लगातार मिल रही धमकी से पंचायत प्रतिनिधियों व उनके करीबी लोगों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है. असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है. जिला पुलिस को पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता कदम उठाना चाहिए. आर झा उनके करीबी है. वे पंचायत के विकास से संबंधित कार्यो की देखरेख करते है.
यहां बता दें कि इससे पूर्व बुधवार की सुबह भी 7.49 बजे मुखिया श्री के मोबाइल पर मैसेज भेज कर धमकी दी गयी थी. मैसेज में ‘ सावधन हो जाओ, मारे जाओगे, सोनबरसा के संजय मुखिया का हाल होगा, तुम और रामा ठाकुर दोनों मारे जाओगे’ टाइप किया हुआ था. भेजने वाले ने अंत में जयराम जी लिखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें