रून्नीसैदपुर : मंडल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष युगल किशोर गुप्ता द्वारा पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की सफलता के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में सदस्यता प्रभारी नियुक्त कर दिया है. भाजपा ने सूची जारी कर संजय सिंह को प्रेमनगर, अंबूज कुमार को बहिलवारा उर्फ गाढ़ा, कैलास महतो को धनुषी, अरविंद गुप्ता को बेलाही नीलकंठ, सुधीर रंजन वर्मा को महिषार, नरेंद्र सिंह को बगाही रामनगर, शशि रंजन को रैन विशुनी, मनोज कुमार सिंह को खड़का एवं शंभु प्रसाद सिंह को थुम्मा पंचायता का सदस्यता प्रभारी बनाया है.
इसी प्रकार विजय कुमार झा को मानिकचौक पश्चिमी, विनोद कुमार सिंह को मानिक चौक उत्तरी, ज्योति मिश्र को कौडि़या लालपुर, विकास को बघारी, शशिनाथ सिंह को टिकौली, रामायण को गंगवारा बुजुर्ग, विजय सिंधिया को देवनाबुजुर्ग, रामबहादुर को मोरसंड, उदयशंकर सिंह को रून्नीसैदपुरा उत्तरी, अरुण कुमार सिंह को महेशाफरकपुर, नरेंद्र मिश्र को बरहेता, अमरेश कुमार को रून्नीसैदपुर दक्षिणी, गरीब दास को महिंदवाराा, उमाशंकर राम को बुलंदपुर, राजीव राय को ओलीपुर, रामदिनेश को रून्नीसैदपुर मध्य, राजा प्रसाद सिंह व जीवछ साह को कोरलहिया, मिंदर साह को बलुआ, महेश साह को तिलकताजपुर, रामबाबू सहनी को गिद्धा फुलवरिया, महेश ठाकुर को मधौलशानी, नंद कुमार सिंह को अथरी एवं रंजन कुमार को सिरखिरिया पंचायत का सदस्यता प्रभारी बनाया गया है.सभी को अपने-अपने पंचायत में अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.