Advertisement
बीडीओ ने कराया दायित्वों का बोध
परिहार: प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख रामप्रित पासवान की अध्यक्षता में हुई. 11 बजे के बजाय यह बैठक एक बजे शुरू हुई. मौके पर सबसे पहले बीडीओ वैभव कुमार ने सदस्यों को उनके दायित्वों व कर्तव्यों का बोध कराया. कहा कि जब जनता का काम ही नहीं होगा तो हमलोगों […]
परिहार: प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख रामप्रित पासवान की अध्यक्षता में हुई. 11 बजे के बजाय यह बैठक एक बजे शुरू हुई. मौके पर सबसे पहले बीडीओ वैभव कुमार ने सदस्यों को उनके दायित्वों व कर्तव्यों का बोध कराया. कहा कि जब जनता का काम ही नहीं होगा तो हमलोगों का क्या काम है. सदस्यों ने बीइओ व बीएओ को आड़े हाथों लिया और कहा कि इन दोनों के चलते दोनों विभाग की व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है. सदस्यों ने क्षोभ व्यक्त किया कि प्रमुख श्री पासवान के कार्यकाल का एक वर्ष से अधिक हो गये और पंचायत समिति की पहली बैठक बुलायी गयी है.
कोइरिया पिपरा मुखिया मनीष कुमार का कहना था कि पीएचसी में कुष्ठ रोग का दवा नहीं है. उन्हें प्रमाण-पत्र नहीं मिला है. सेविका के चयन में सीडीपीओ पर मनमानी का आरोप लगाया. कहा कि 15 वर्ष पूर्व की सूची के आधार पर केरोसिन का वितरण किये जाने से बहुत से लोग इसके लाभ से वंचित है. ऐसे लोग मुखिया को ही गाली देते है. बीएओ द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को कृषि की योजनाओं की कोई जानकारी नहीं दी जाती है.
भगवान नहीं करेंगे माफ
सदस्यों की सुनने के बाद बीडीओ वैभव कुमार ने कहा कि शिक्षा का गला घोंटना पाप है. ऐसे लोगों को भगवान भी माफ नहीं करेंगे. शिक्षा व्यवस्था के जांच को कमेटी गठित की जायेगी. कुष्ठ रोगियों की सूची जिला में भेज दी गयी है. कृषि योजनाओं का सूचना पट्ट लगाया जायेगा. इसके लिए बीएओ को निर्देश दिया गया.
सीडीपीओ से जवाब तलब
सीडीपीओ सुधा कुमारी खुद नहीं आकर पर्यवेक्षिका को भेजी थी. इस पर सदस्यों ने आपत्ति जतायी. बीडीओ ने भी इसे उचित नहीं माना. कहा कि सीडीपीओ से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. बीडीओ ने आपूर्ति में भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं करने की बात कही. साथ ही कहा कि प्रत्येक सप्ताह डीलरों की दुकानों व स्कूलों का निरीक्षण किया जायेगा.
लूट रहे हैं शिक्षक
बथुआरा मुखिया कैलाश साह ने कहा कि स्कूलों के शिक्षक भवन की राशि व एमडीएम के पैसे को लूट रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. प्रखंड में 225 आंगनबाड़ी केंद्र है जो कागज पर ही चल रहे है. कहा कि पूर्व में सीडीपीओ हर केंद्र से दो-दो हजार तो अब तीन-तीन हजार रुपये वसूल करती है. एक भी उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं चल रहा है. प्रमुख का विकास कार्यो में कोई रुची नहीं है.
बीइओ लेते हैं कमीशन
उप प्रमुख फरहत तरन्नुम ने बीइओ पर गुपचुप तरीके से तालिमी मरकज में बहाली का आरोप लगाया. मुखिया बैद्यनाथ बैठा ने बीइओ पर सभी स्कूलों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया. पंसस सुधीर कुमार ने कहा कि एक वर्ष से प्रखंड कार्यालय के कर्मी शत्रुघA राम पंचायत समिति के चापाकल मद का पंजी नहीं दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement