Advertisement
मुजफ्फरपुर से फरार चार बाल कैदी गिरफ्तार
सहायक जेल अधीक्षक थे बाल कैदियों के निशाने पर सीतामढ़ी : दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष यतींद्र खेतान की हत्या की साजिश रचने वाले चिरंजीवी के निशाने पर सहायक जेल अधीक्षक सुधीर कुमार थे. सात जनवरी को हत्या की घटना को अंजाम देने पहुंचे चार बाल अपराधियों को पुलिस ने सोमवार देर रात दबोच कर […]
सहायक जेल अधीक्षक थे बाल कैदियों के निशाने पर
सीतामढ़ी : दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष यतींद्र खेतान की हत्या की साजिश रचने वाले चिरंजीवी के निशाने पर सहायक जेल अधीक्षक सुधीर कुमार थे. सात जनवरी को हत्या की घटना को अंजाम देने पहुंचे चार बाल अपराधियों को पुलिस ने सोमवार देर रात दबोच कर हत्या की योजना को विफल कर दिया.
उनके पास से तीन पिस्तौल भी मिला है. पुलिस के हत्थे चढ़े चार बाल अपराधियों में मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित रिमांड होम के सुरक्षा प्रहरी पर गत दो जनवरी को हमला कर भागने वाले सात में वैशाली जिले का धर्मेद्र, शिवहर जिले के पुरनहिया थाना के बसंतपट्टी निवासी चंचल, मुजफ्फरपुर का राहुल व डुमरा थाना के कैलाशपुरी निवासी किशन का नाम शामिल है.
चारों को नगर थाना अंतर्गत खैरवा गांव निवासी अपने भाई की हत्या के आरोप में जेल में बंद नरेंद्र सिंह के घर से गिरफ्तार किया गया है.
चंचल ने पुलिस को बताया है कि चिरंजीवी ने उसे मोबाइल पर सुधीर कुमार की हत्या करने का आदेश दिया था. वह घटना को अंजाम देने के लिए साथियों के साथ फरार हुआ था. सात जनवरी को जेलकर्मी की हत्या करनी थी. चंचल के खुलासे से पुलिस में हड़कंप मच गया है. कारण है कि चंचल के साथ फरार अपराधियों में अभी भी तीन बाल अपराधी हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
30 दिसंबर को थी यतींद्र की हत्या की योजना. उधर, व्यवसायी यतींद्र खेतान की हत्या में लाइनर की भूमिका अदा करने वाले रवि नामक कर्मचारी ने पुलिस को यह भी बताया है कि यतींद्र की हत्या 30 दिसंबर को होनी थी. हत्या की नीयत से सरोज घंटों नवीन मेडिकल हॉल के सामने खड़ा रहा, किंतु मौका नहीं मिलने के कारण यतींद्र की हत्या करने में सरोज सफल नहीं रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement