Advertisement
बिना आमसभा के ही योजनाओं का चयन!
बैरगनिया : हमारा गांव-हमारी योजना के तहत प्रखंड की सभी पंचायतों में गत दिन पांच वर्षो के लिए योजनाओं का चयन किया गया. इधर, प्रखंड की पचटकी यदु पंचायत में बिना आमसभा के ही योजनाओं का चयन करने व अनुमोदित करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का है कहना ग्रामीणों ने बताया कि पहले […]
बैरगनिया : हमारा गांव-हमारी योजना के तहत प्रखंड की सभी पंचायतों में गत दिन पांच वर्षो के लिए योजनाओं का चयन किया गया. इधर, प्रखंड की पचटकी यदु पंचायत में बिना आमसभा के ही योजनाओं का चयन करने व अनुमोदित करने का मामला सामने आया है.
ग्रामीणों का है कहना
ग्रामीणों ने बताया कि पहले वार्ड स्तर पर और बाद में पंचायत स्तर पर आमसभा कर योजनाओं का अनुमोदन करना था. बाद में योजनाओं को अनुमोदन के लिए पंचायत समिति में भेजा जाना था. यह सब कार्रवाई मुखिया द्वारा कागज पर ही कर लिया गया है. पंचायत में आमसभा का आयोजन ही नहीं हुआ. ग्रामीणों ने डीएम व डीडीसी से इस मामले की जांच करा कार्रवाई की मांग की है. साथ ही आमसभा के माध्यम से योजनाओं का चयन व अनुमोदन कराने का आग्रह किया है.
पंसस ने बताया सच
पंचायत समिति सदस्य हरदेव साह ने बताया कि योजनाओं के चयन में मुखिया मीना देवी द्वारा मनमानी की गयी है.मनमाने ढ़ंग से योजनाओं का अनुमोदन कर लिया गया है. फलत: पंचायत की बुनियादी समस्याएं बरकरार रहने के साथ ही इंदिरा आवास के लाभ से बहुत लोग वंचित रह गये हैं. ग्रामीण रूदल राम, बदरी राम, गोनौर राम व दिलीप कुमार ने जिला प्रशासन से आमसभा का आयोजन कराने की मांग की है.
मुखिया का है कहना
मुखिया मीना देवी ने बताया कि आमसभा का आयोजन कराया गया था. कुछ विरोधियों द्वारा उन्हें बदनाम करने की नियत से आमसभा नहीं कराये जाने की बात कही जा रही है.
कहते हैं बीडीओ
बीडीओ आशुतोष आनंद ने आमसभा नहीं कराये जाने के ग्रामीणों के आरोप को गंभीर बताया और कहा कि इसकी जांच करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement