परिहार, सीतामढ़ीः थाना क्षेत्र के सिसौटिया गांव के समीप लुटेरों ने बाइक सवार आलू व्यवसायी सुशील कुमार से 1.64 लाख रुपये लूट ली. तीन बाइक पर पांच लुटेरे सवार थे. शोर– शराबा होने पर ग्रामीणों ने एक साथ तीन लुटेरों को धर दबोचा, जबकि भाग रहे एक अन्य लुटेरा को भी पकड़ लिया गया. एक लुटेरा बाइक से फरार होने में सफल रहा. ग्रामीणों ने लुटेरों को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पुलिस ने दो लुटेरों को रात में ही सदर अस्पताल में भरती कराया. पकड़े गये लुटेरों के पास से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ तीन बाइक जब्त की गयी है. घटना गुरुवार की रात करीब 9:40 बजे की है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने की. उन्होंने बताया कि पकड़े गये लुटेरों में बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गांव का संतोष कुमार, संडवारा का शैलेंद्र कुमार, मधुबन का राकेश कुमार व सुरसंड का सुजीत कुमार शामिल है.
पुलिस पांचवें लुटेरे का पता लगा रही है. खास बात यह कि उक्त व्यवसायी से लूटी गयी राशि में से मात्र 15 हजार इन लुटेरों से बरामद की जा सकी है. यह घटना तब की है,, जब परिहार स्थित आलू व्यवसायी सुशील कुमार पत्नी के साथ घर सुरसंड लौट रहे थे.