7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमीशन की राशि से ईख क्षेत्र का विकास

फोटो नंबर-36 डुमरा : समाहरणालय में मंगलवार को क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक डीएम डा प्रतिमा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर रीगा चीनी मिल के द्वारा विकास परिषद को दी गयी कमीशन की राशि से ईख विकास के क्षेत्र में खर्च करने का निर्णय लिया गया. उक्त पैसे से पुल-पुलिया व सड़कों का भी […]

फोटो नंबर-36 डुमरा : समाहरणालय में मंगलवार को क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक डीएम डा प्रतिमा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर रीगा चीनी मिल के द्वारा विकास परिषद को दी गयी कमीशन की राशि से ईख विकास के क्षेत्र में खर्च करने का निर्णय लिया गया. उक्त पैसे से पुल-पुलिया व सड़कों का भी निर्माण कराया जायेगा. मिल प्रबंधन को परिषद के बकाये कमीशन को खाते में जमा कराने को कहा गया. किसानों के बकाये ईख मूल्य के भुगतान का भी निर्देश दिया गया. मौके पर डीएओ पीके झा, गन्ना अधिकारी उमेश सिंह व सहायक निदेशक दिनकर सिंह समेत अन्य मौजूद थे. — पुनर्वास केंद्र की होगी स्थापनाडीएम की अध्यक्षता में दूसरी बैठक जिला प्रबंधन समिति की हुई, जिसमें जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र की स्थापना पर विचार किया गया. डीएम ने बताया कि स्वीकृत सुविधा प्रदाता केंद्र से विकलांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाना है. स्थानीय रेडक्रास सोसाइटी में केंद्र खोला जायेगा. मौके पर डीडीसी रामशंकर सिंह, एडीएम डीएन मंडल व सचिव डा एम ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें