19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह आखिरी मुकाम नहीं आपको आगे बढ़ना है : डीएम

फोटो नंबर- 14 सम्मानित करते डीएम व अन्य शिवहर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के तीन प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया. डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने खुशबू कुमारी, शिवम कुमार व कुंदन कुमार को सम्मानित किया. मौके पर डीएम ने कहा कि उक्त […]

फोटो नंबर- 14 सम्मानित करते डीएम व अन्य शिवहर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के तीन प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया. डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने खुशबू कुमारी, शिवम कुमार व कुंदन कुमार को सम्मानित किया. मौके पर डीएम ने कहा कि उक्त तीनों छात्रों ने अपने प्रतिभा से जिले का मान बढ़ाया है. कहा कि यह आखिरी मुकाम नहीं है. बच्चों को आगे बढ़ना चाहिए. दृढ़ इच्छा शक्ति व आत्म विश्वास के साथ आगे बढि़ये जिला प्रशासन आपके साथ रहेगा. कहा कि राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले छात्रों को सहयोग किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि खुश्बू कुमारी ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय के द्वारा पटना में आयोजित राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं युवा महोत्सव में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के हारमानियम वादन में शिवम कुमार को चयनित किया गया है, जबकि 22 वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के कार्यक्रम में कुंदन कुमार राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किये गये है. मौके पर एसपी शिव कुमार झा ने कहा कि बच्चों ने अपने प्रतिभा के बदौलत जिला का नाम रौशन किया है. वे बधाई के पात्र है. मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह, जिला एमडीएम पदाधिकारी कुमार पंकज, डीइओ वर्षा सहाय, डीडीसी अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें