17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिनों से दो स्कूलों में बंद है एमडीएम

फोटो नंबर- 7 मध्य विद्यालय, गोढ़ौल यादव टोला बोखड़ा : प्रखंड के मध्य विद्यालय, गोढ़ौल यादव टोला व प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीनिया में 10 दिन से एमडीएम नहीं बन रहा है. बताया गया है कि चावल के अभाव में बच्चों को भूखे घर लौट रहे हंै. 10 दिनों से बच्चे टिफिन होने पर घर से खाना […]

फोटो नंबर- 7 मध्य विद्यालय, गोढ़ौल यादव टोला बोखड़ा : प्रखंड के मध्य विद्यालय, गोढ़ौल यादव टोला व प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीनिया में 10 दिन से एमडीएम नहीं बन रहा है. बताया गया है कि चावल के अभाव में बच्चों को भूखे घर लौट रहे हंै. 10 दिनों से बच्चे टिफिन होने पर घर से खाना खा कर आते हैं. बता दें कि मध्य विद्यालय, गोढ़ौल के भवन में उक्त प्राथमिक विद्यालय संचालित है. — नदारद मिले दोनों प्रधान सोमवार को करीब दो बजे मुआयना के दौरान यह सामने आया कि मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक सहदेव बैठा की हाजिरी बनी हुई है, पर वे स्कूल से नदारद थे. शिक्षिका रेखा कुमारी ने बताया कि 587 में 491 बच्चे मौजूद हैं. वहीं आठ में से तीन शिक्षक मौजूद मिले. दो बजे बच्चे परिसर में इधर-उधर टहल रहे थे. इस बाबत शिक्षिका ने बताया कि बच्चे घर से खा कर आते हैं इसी कारण बच्चो को आने में विलंब होता है. इधर, प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका चंचला कुमारी 12 बजे हाजिरी बना कर घर लौट गयी. एक अन्य शिक्षक भी नदारद थे. शिक्षिका रेखा कुमारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के बच्चे उनके स्कूल के छात्रों की टोली में शामिल हो जाते हैं, इससे पता नहीं चलता है कि प्राथमिक विद्यालय में कितने बच्चे आये हैं. वहां की प्रधान शिक्षिका हीं स्पष्ट बता सकती है. बीइओ रामवृक्ष सिंह ने बताया कि हाजिरी बना कर प्रधान व शिक्षक का स्कूल से नदारद रहना गंभीर बात है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें