Advertisement
3.55 लाख की अवैध निकासी
सीतामढ़ी : नगर के सटे चकमहिला बस स्टैंड निवासी कृष्ण मोहन प्रसाद के बैंक अकाउंट से तीन लाख 55 हजार 100 रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. 16 दिसंबर को कैश निकासी के क्रम में श्री प्रसाद का एटीएम कार्ड एचडीएफसी बैंक के एटीएम में फंस गया था. इस संबंध में नगर […]
सीतामढ़ी : नगर के सटे चकमहिला बस स्टैंड निवासी कृष्ण मोहन प्रसाद के बैंक अकाउंट से तीन लाख 55 हजार 100 रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. 16 दिसंबर को कैश निकासी के क्रम में श्री प्रसाद का एटीएम कार्ड एचडीएफसी बैंक के एटीएम में फंस गया था.
इस संबंध में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में एटीएम के गार्ड पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, श्री प्रसाद पांच हजार रुपया निकासी करने बैंक के उक्त एटीएम के गया था. वहां गार्ड समेत चार से पांच अन्य लोग मौजूद थे. कैश निकासी के क्रम में कार्ड फंस कर अंदर हीं रह गया. गार्ड बोला कि कल 11 बजे आने पर कार्ड मिल जायेगा. अगले दिन वह अपना फंसा एटीएम कार्ड लेने जब पहुंचा तो एक व्यक्ति ने बताया कि कैश वाला दो बजे आयेगा.
दो बजे जब आया तो पता चला कि एटीएम में कोई कार्ड था हीं नहीं. यानी वहां मौजूद व्यक्ति द्वारा कार्ड निकाल लिया गया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बाजार समिति शाखा जाकर अपने अकाउंट नंबर-11002601066 का स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि उसके अकाउंट से जमा कुल तीन लाख 55 हजार 173 रुपया में से तीन लाख 55 हजार 100 रुपये की निकासी कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement