10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ समाज निर्माण से देश का विकास संभव

फोटो नंबर- 1 लीडर के साथ टीम के सदस्य सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा के कैलाशपुरी मुहल्ला में रविवार को स्वच्छ मुहल्ला अभियान के तहत वार्ड नंबर-9 स्थित चंडीधाम परिसर से नंदलाल ठाकुर के घर होते पुन: चंडीधाम तक आने वाली सड़क की सफाई की गयी. सफाई के बाद टीम लीडर गगन प्रसाद ने सदस्यों […]

फोटो नंबर- 1 लीडर के साथ टीम के सदस्य सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा के कैलाशपुरी मुहल्ला में रविवार को स्वच्छ मुहल्ला अभियान के तहत वार्ड नंबर-9 स्थित चंडीधाम परिसर से नंदलाल ठाकुर के घर होते पुन: चंडीधाम तक आने वाली सड़क की सफाई की गयी. सफाई के बाद टीम लीडर गगन प्रसाद ने सदस्यों व आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छ समाज के निर्माण से हीं देश का समुचित विकास संभव है. उनकी टीम स्वच्छता के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं. करीब तीन माह से प्रत्येक रविवार को सुबह सात बजे से 10 बजे तक सफाई अभियान का संकल्प जारी रहेगा. बताया कि इसमें मुहल्ला के लोगों का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है. इसी प्रकार अन्य मुहल्लों में सफाई अभियान चलाया जाये तो बहुत हद तक गंदगी स्वत: समाप्त हो जायेगा और महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत का सपना भी साकार होगा. मौके पर टीम के सदस्य कुशेश्वर प्रसाद सिंह, उदय लाभ, कृष्णकांत शर्मा, मिस्टर वाडले, गायत्री देवी, नीलम वर्मा, इंद्रजीत कुमार सिंह, विजय कांत झा, आशा झा, आनंद कुमार सिन्हा, सुबोध यादव, बालमुकुंद यादव, रवींद्र भूषण प्रसाद, विजय कुमार सिंह, फूलबाबू सिंह, रामकिंकर सिंह, प्रमोद यादव, बिट्टू,शिवम व अमन समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें