10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़ी में गन्ना किसानों ने सड़क जाम किया

सीतामढ़ी/सुप्पी. सीतामढ़ी-बाजपट्टी मुख्य पथ में पकड़ी गांव के समीप गन्ना किसानों ने सड़क जाम किया. लोग गन्ना के बकाये पैसे का भुगतान कराने समेत अन्य मांग कर रहे थे. इधर, सुप्पी के कंसारा में प्रगतिशील किसान मंच व संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा की बैठक शिवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर प्रो आनंद किशोर, […]

सीतामढ़ी/सुप्पी. सीतामढ़ी-बाजपट्टी मुख्य पथ में पकड़ी गांव के समीप गन्ना किसानों ने सड़क जाम किया. लोग गन्ना के बकाये पैसे का भुगतान कराने समेत अन्य मांग कर रहे थे. इधर, सुप्पी के कंसारा में प्रगतिशील किसान मंच व संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा की बैठक शिवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर प्रो आनंद किशोर, राम कैलास सिंह, राम शोभित सिंह व पूर्व जिला पार्षद अजय सिंह ने रीगा चीनी मिल की कार्यशैली को किसान विरोधी बताया. कहा कि गन्ना किसानों का पिछले वर्ष का मिल पर 40 करोड़ बकाया है. 23 दिनों से ईख की पेराई शुरू है, जबकि नियमत: गन्ना आपूर्ति के 14 दिन के अंदर भुगतान कर देना है. वक्ताओं ने कहा कि पुरजा वितरण में अनियमितता बरती जाती है. उक्त समस्याओं को लेकर 20 दिसंबर को रीगा मिल चौक को जाम किया जायेगा. मौके पर रविंद्र सिंह व मुन्ना सिंह समेत अन्य मौजूद थे. कैंडल मार्च निकाला फोटो-21 सीतामढ़ी. पेशावर के सैनिक स्कूल में आतंकी हमले में मौत के शिकार बने बच्चों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ ही हेब्रौन इंगलिश स्कूल के बच्चों ने शुक्रवार की सुबह आठ बजे जानकी स्थान से लखनदेई पुल तक कैंडल मार्च निकाला. इसमें प्रधान शिक्षक टीजे जोश, वार्ड पार्षद नगीना देवी, राहुल कुमार सिंह, संतोष कुमार मिश्रा, नीतीश कुमार, मयंक कुमार, पिंकी कुमारी, डोली, सुधा, सथमा जोस, पंकज, छोटू, शिवराज व विक्रांत समेत अन्य शामिल हुए .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें