7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन डीलरों का लाइसेंस रद्द

फोटो नंबर-7 सीतामढ़ी : खाद्यान्न की कालाबाजारी संबंधित अन्य आरोपों की पुष्टि होने के बाद सदर एसडीओ संजीव कुमार ने डुमरा व बथनाहा प्रखंड के तीन डीलरों का लाइसेंस रद्द कर दिया है. इनमें क्रमश: डुमरा प्रखंड की रंजीतपुर पूर्वी पंचायत के डीलर वृजमोहन प्रसाद, भासर मच्छहां उत्तरी पंचायत के डीलर नागेंद्र झा व बथनाहा […]

फोटो नंबर-7 सीतामढ़ी : खाद्यान्न की कालाबाजारी संबंधित अन्य आरोपों की पुष्टि होने के बाद सदर एसडीओ संजीव कुमार ने डुमरा व बथनाहा प्रखंड के तीन डीलरों का लाइसेंस रद्द कर दिया है. इनमें क्रमश: डुमरा प्रखंड की रंजीतपुर पूर्वी पंचायत के डीलर वृजमोहन प्रसाद, भासर मच्छहां उत्तरी पंचायत के डीलर नागेंद्र झा व बथनाहा प्रखंड की दिग्घी पंचायत के डीलर विकन प्रसाद भगत शामिल है. — स्पष्टीकरण के बाद कार्रवाई बताया गया है कि तीनों डीलरों के खिलाफ डीएम व एसडीओ के जनता दरबार में शिकायत मिली थी. शिकायतों की जांच करायी गयी. जांच में आरोपों की पुष्टि हुई. उसके बाद डीलरों से स्पष्टीकरण पूछा गया जो संतोषजनक नहीं पाये जाने के बाद लाइसेंेस को रद्द करने की कार्रवाई की गयी है. एसडीओ के सख्त रवैये से गड़बड़ी करने वाले व इस तरह की मंशा रखने वाले डीलरों के पसीने छूट रहे हंै. — क्या है पूरा मामला रंजीतपुर पूर्वी के डीलर वृजमोहन प्रसाद के खिलाफ स्थानीय लोगों ने डीएम के जनता दरबार में शिकायत की थी. एसडीओ के आदेश पर डुमरा एमओ नौ सिंतबर 14 को डीलर की दुकान पर जांच को पहुंचे थे. एमओ को देखते ही दुकान बंद कर डीलर फरार हो गया था. तब मुखिया रामप्रवेश पासवान व अन्य लोगों की मौजूदगी में एमओ ने दुकान को शील कर दिया था. जांच में सूचना पट्ट दुकान के अंदर पाया गया था और वह अद्यतन भी नहीं था. राशन दिये बगैर उपभोक्ताओं के कार्ड पर राशन देने का उल्लेख कर दिया गया था. जांच के दौरान अंत्योदय के लाभार्थियों ने जनवरी से सितंबर तक मात्र दो बार खाद्यान्न मिलने की बात कही थी. खाद्यान्न की गुणवत्ता ठीक नहीं रहने की भी शिकायत मिली थी. डीलर वृजमोहन प्रसाद पर जुलाई-2014 का केरोसिन वितरण नहीं करने का भी आरोप लगा था. कुछ इसी तरह का आरोप अन्य दो डीलरों पर लगा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें