फोटो नंबर-6 राइफल सौंपने जाते गृह रक्षक डुमरा : पांच सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के गृह रक्षक सामूहिक अवकाश पर हैं. शुक्रवार को कार्यालय परिसर में संघ की एक बैठक हुई और उसमें लिये गये निर्णय के आलोक में कार्यालय को राइफल सौंप दिया गया. इसकी पुष्टि अध्यक्ष युगल किशोर राय ने की है. — क्या है मांग मांगों में बिहार गृह रक्षा वाहिनी नियमावली 1947 को संशोधित कर समान काम-समान सुविधा देने, उम्र सीमा 58 से बढ़ा कर 60 वर्ष करने, सेवा निवृत्ति के बाद जीवन यापन भत्ता देने, तृतीय व चतुर्थ वर्ग के पदों पर बहाली करने, सभी गृह रक्षकों को ड्यूटी देने, नाश्ता भत्ता के रूप में 50 रुपया प्रतिदिन देने, दैनिक भत्ता 300 से बढ़ा कर 500 रुपया करने आदि शामिल है. मांगों को ले 15 दिसंबर को पटना में प्रदर्शन कार्यक्रम है. मौके पर उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, इंदल ठाकुर, सचिव श्याम सिंह, उत्तम राय, उमेश प्रसाद यादव, शिव नारायण राय, राम अनेक पांडेय, उदय नारायण झा, मनोहर पांडेय, सत्येंद्र झा, देवेंद्र राय, उदय नारायण झा, शलीमा बैठा, गणेश साह व रामेश्वर सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
गृह रक्षकों ने प्रशासन को शस्त्र सौंपा
फोटो नंबर-6 राइफल सौंपने जाते गृह रक्षक डुमरा : पांच सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के गृह रक्षक सामूहिक अवकाश पर हैं. शुक्रवार को कार्यालय परिसर में संघ की एक बैठक हुई और उसमें लिये गये निर्णय के आलोक में कार्यालय को राइफल सौंप दिया गया. इसकी पुष्टि अध्यक्ष युगल किशोर राय ने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement