19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास : मात्र 29 फीसदी राशि खर्च

शिवहर : समाहरणालय में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने शनिवार को एक समीक्षा बैठक की. इस दौरान कहा गया कि इंदिरा आवास के तहत 60 प्रतिशत भुगतान के बाद हीं केंद्र से पैसा मिलेगा. डीडीसी ने बताया कि जिले में मात्र 29 प्रतिशत राशि व्यय हुआ है, जिसमे तरियानी प्रखंड का प्रदर्शन सबसे अधिक […]

शिवहर : समाहरणालय में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने शनिवार को एक समीक्षा बैठक की. इस दौरान कहा गया कि इंदिरा आवास के तहत 60 प्रतिशत भुगतान के बाद हीं केंद्र से पैसा मिलेगा.

डीडीसी ने बताया कि जिले में मात्र 29 प्रतिशत राशि व्यय हुआ है, जिसमे तरियानी प्रखंड का प्रदर्शन सबसे अधिक चिंताजनक है. डीएम ने इसे गंभीरता से लिया और इंदिरा आवास के द्वितीय किस्त के भुगतान में सभी बीडीओ को तेजी लाने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री जीर्णोद्धार योजना की बाबत जानकारी दी गयी कि वर्ष 2004-05 की योजना में जिस लाभार्थी का इंदिरा आवास लिंटर तक बना है, वैसे अनुसूचित जाति परिवार को तीस हजार देय है. जनवरी के प्रथम सप्ताह में भुगतान की कार्रवाई शुरू करने को कहा गया. पंचायतवार लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया.

सभी पीओ को श्रम बजट निर्माण कार्य की प्रक्रिया तेज करने के साथ हीं 24 दिसंबर तक वार्ड सभा व ग्रामसभा करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि जिले में इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम लागू हो गया है. अब मजदूर के खाते में सीधे राशि ट्रांसफर की दी जायेगी. बैठक में डीडीसी अशोक कुमार सिंह, पीओ अजय सहाय समेत सभी बीडीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें