सीतामढ़ी : छात्र समागम के संयोजक सुजीत कुमार झा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के अध्यक्ष कुमुद पटेल व जिलाध्यक्ष प्रिंस सिंह बजरंगी की निर्मम पिटाई की आलोचना करते हुए राज्य सरकार के निष्ठा पर सवाल खड़ा किया है. कहा है कि छात्र नेता की पिटाई से छात्रों में आक्रोश है.
राज्य सरकार को पीडि़त छात्र से ज्यादा पुलिस पदाधिकारियों की चिंता है. निलंबन व गिरफ्तारी के बदले स्थानांतरण की कार्रवाई की गयी. पांच दिन बीत जाने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. जो राज्य सरकार के निष्ठा पर सवाल खड़ा करता है. श्री झा ने कहा कि छात्र समागम जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने, न्यायिक जांच के लिए टीम गठित करने व पीडि़त छात्र को सुरक्षा देने की मांग सरकार से करती है. ऐसा नहीं होने पर आगामी सात दिसंबर को जिले के रेल, सड़क व महाविद्यालय बंद कराया जायेगा.