19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामपुर गांव की समस्याओं पर चर्चा

पुपरी : नगर के लोहापट्टी मुहल्ला स्थित पीड़ामल मंदिर परिसर में भाजपा नगर व ग्रामीण मंडल की कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक उपाध्यक्ष हरिकेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष राजकुमार मंडल मौजूद थे. बतौर मुख्य अतिथि श्री मंडल ने प्रखंड के बछाड़पुर व […]

पुपरी : नगर के लोहापट्टी मुहल्ला स्थित पीड़ामल मंदिर परिसर में भाजपा नगर व ग्रामीण मंडल की कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक उपाध्यक्ष हरिकेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष राजकुमार मंडल मौजूद थे. बतौर मुख्य अतिथि श्री मंडल ने प्रखंड के बछाड़पुर व रामपुर गांव की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. श्री मंडल ने कहा कि महादलित समुदाय पर संप्रदाय विशेष के लोगों द्वारा बार-बार अत्याचार, शोषण, धर्म परिवर्तन समेत हत्या के मामले भी सामने आने लगा है. वही प्रशासन मौन स्वीकृति देकर संप्रदाय विशेष के लोगों को बढ़ावा दे रही है. बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि इन ज्वलंत समस्याओं एवं प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार, पक्षपात के खिलाफ पांच दिसंबर को अनुमंडल कार्यालय पर विशाल धरना का आयोजन किया जायेगा. बैठक का संचालन महामंत्री विजय कुमार कर्ण ने की. मौके पर नारायण पाठक, राजन कुमार, अमजद हुसैन, विजय पासवान, राम कैलाश राय, शत्रुघ्न ठाकुर, हरिनारायण चौधरी, अजय सिंह, रामदहिन चौधरी, नागेश्वर चौधरी, रामबालक ठाकुर व किशोर मुखिया समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें