सीतामढ़ीः आरपीएफ की टीम ने शनिवार को बाजपट्टी रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र पर छापेमारी कर एक शातिर टिकट बिचौलिये को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार राम कुमार सिंह वनगांव का रहनेवाला है. आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा हमेशा शिकायत मिल रही थी कि स्थानीय टिकट खिड़की पर बिचौलियों का कब्जा हो गया है.
जिसमें आम यात्रियों को तत्काल टिकट मिलना मुश्किल हो गया था. इस कारण अभियान को तूल दिया गया है. पकड़े गये बिचौलिये के पास से तीन भरा हुआ टिकट मांग-पत्र के अलावा एक हजार नकद रुपये बरामद किया गया है. एक मांग-पत्र में मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली, दूसरे में मुजफ्फरपुर से कुर्ला व तीसरे में मुजफ्फरपुर से जयपुर का लिखा विवरण मिला है.
उक्त टिकट बिचौलिया लाइन में खड़ा होकर टिकट ले रहा था. निरीक्षक ने बताया कि टिकट बुकिंग क्लर्क तथा बिचौलियों की भूमिका की जांच की जा रही है. आरपीएफ का यह अभियान कमांडेंट आरएस प्रसाद के निर्देश पर चलाया गया जिसमें उप-निरीक्षक श्रीकांत सिंह, एआर खान के अलावा आरपीएफ के जवान शामिल थे.