बेलसंड : समाता ग्राम सेवा संस्थान व सेव द चिल्ड्रेन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मध्य विद्यालय बेलसंड में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाध्यापिक किरण कुमारी ने किया. उन्होंने कहा कि सूबे में महिला हिंसा काफी बढ़ गयी है. इस पर काबू पाने के लिए सरकार की ओर से कई कानून बनाये गये हैं, पर जब तक पारिवारिक व सामाजिक स्तर पर आम लोगों की सोंच नहीं बदलेगी तब काबू पाना मुश्किल है. कार्यक्रम का संचालन कर रहे राम एकबाल सिंह ने महिलाओं के प्रति आम धारणा को बदलने की बात कही. कहा, लड़कियों की शादी कम उम्र में करने, पराया धन समझने, नहीं पढ़ाने, गृह कार्य कराने, कमजोर समझने व विभिन्न प्रकार के प्रतिबंध लगाने जैसी सोच को बदलना होगा. तभी उसका समुचित विकास संभव है. मौके पर वर्ग आठ की सभी छात्राएं, स्वाती कुमारी, चंचला कुमारी, कविता कुमारी, सोनी खातून, सलीमा खातून, रूबी कुमारी व अंगूरी खातून समेत अन्य मौजूद थे.
महिलाओं के प्रति सोंच बदलने की जरूरत
बेलसंड : समाता ग्राम सेवा संस्थान व सेव द चिल्ड्रेन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मध्य विद्यालय बेलसंड में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाध्यापिक किरण कुमारी ने किया. उन्होंने कहा कि सूबे में महिला हिंसा काफी बढ़ गयी है. इस पर काबू पाने के लिए सरकार की ओर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement