पुपरी : प्रखंड के सूर्यपट्टी गांव के समीप सोमवार की रात ट्रैक्टर की ठोकर से हिरौली गांव के मो नसीम का 12 वर्षीय पुत्र मो शहाबुद्दीन जख्मी हो गया था. डीएमसीएच ले जाये जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी थी. इस बाबत मृतक की मां शहजादी बेगम ने हिरौली गांव निवासी व ट्रैक्टर चालक बिरजू दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप लगाया गया है कि बिरजू के द्वारा ट्रैक्टर नंबर-बीआर06सी/9882 को काफी तेज व लापरवाही से चलाने के कारण उसका पुत्र जख्मी हो गया और बाद में उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक करीमन यादव व नीतीश कुमार ने मौके पर पहुंच ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. वही शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. बीडीओ मनीष कुमार ने परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत नगद 20 हजार तो मुखिया शहनाज खातून ने दाह संस्कार को नगद तीन हजार रुपया दिया. मौके पर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, नाजिर मिर्जा शमीम अनवर बेग व मुखिया प्रतिनिधि महताब खान भी मौजूद थे.
बालक की मौत मामले में चालक नामजद
पुपरी : प्रखंड के सूर्यपट्टी गांव के समीप सोमवार की रात ट्रैक्टर की ठोकर से हिरौली गांव के मो नसीम का 12 वर्षीय पुत्र मो शहाबुद्दीन जख्मी हो गया था. डीएमसीएच ले जाये जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी थी. इस बाबत मृतक की मां शहजादी बेगम ने हिरौली गांव निवासी व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement