सीतामढ़ी : उत्तर बिहार समेत अन्य जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बने कुख्यात संतोष झा से आजाद हिंद फौज का कोई रिश्ता नहीं है. मीडिया में आयी खबरों का खंडन करते हुए आजाद हिंद फौज के प्रवक्ता आरके सिंह ने प्रभात खबर को फोन कर कहा कि फौज का संतोष झा से न तो कोई संबंध था और न है.
प्रवक्ता श्री सिंह ने कहा, माओवादी, फौज के नाम पर रंगदारी वसूल करते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि आजाद हिंद फौज के नाम पर अगर कोई रंगदारी व आर्थिक शोषण करता है तो उसका विरोध करें. फौज के नाम पर किसी को एक पैसा न दें.
प्रवक्ता के अनुसार, आजाद हिंद फौज के खुफिया दस्ते ने दर्जनों माओवादियों का स्केच तैयार किया हैं. माओवादियों से यह अपील की है कि वे इस धंधे को छोड़ दें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ जाये. अन्यथा आजाद हिंद फौज जवाबी कार्रवाई के लिए हमेशा तैयार है.
* फौज बना रही माओवादियों का स्केच
* फौज के नाम पर किसी को रंगदारी नहीं देने की अपील