29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिल के बकायदारों का कटेगा कनेक्शन

सीतामढ़ी : डीएम डॉ प्रतिमा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक कर राजस्व वसूली की समीक्षा की. इस दौरान अभियंताओं को कई आवश्यक निर्देश दिये गये. डीएम ने कार्यपालक अभियंता से कहा कि 10 हजार तक के बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दें. मुख्य सचिव के ताजा […]

सीतामढ़ी : डीएम डॉ प्रतिमा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक कर राजस्व वसूली की समीक्षा की. इस दौरान अभियंताओं को कई आवश्यक निर्देश दिये गये.

डीएम ने कार्यपालक अभियंता से कहा कि 10 हजार तक के बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दें. मुख्य सचिव के ताजा पत्र के आलोक में उक्त निर्देश दिया गया. बताया गया है कि बिजली बिल की वसूली पर मुख्य सचिव गंभीर हैं. उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र भेज इस दिशा में ठोस कदम उठाने को कहा है.

डीएम ने कहा कि अगर किसी सरकारी विभाग पर भी बिजली बिल का बकाया होगा तो उसका भी कनेक्शन शीघ्र काट दें. विभागों की अब यह जिम्मेदारी होगी की प्रत्येक माह बिजली का बिल जमा करें अन्यथा इस सुविधा से वे वंचित रहेंगे. सरकार ने बिजली बिल जमा लेने के लिए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक को भी अधिकृत कर दिया है.

अब उपभोक्ता विभाग व संबंधित स्थानों के अलावा ग्रामीण बैंक में भी बिल जमा कर सकते हैं. डीएम ने कार्यपालक अभियंता से कहा कि सरकारी विभागों को प्रत्येक माह बिजली का बिल दें, ताकि समय पर भुगतान किया जा सके.

सहायक अभियंता को एक माह के अंदर मीटर लगाने की कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया गया. हर माह मीटर रीडिंग करने एवं राजस्व उगाही के लिए प्रयत्नशील रह कर ठोस कदम उठाने को कहा गया. मौके पर एसडीसी कुमार विजयेंद्र, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता प्रशांत कुमार समेत अन्य अभियंता मौजूद थे.

* डीएम ने विद्युत विभाग के अभियंताओं के साथ की बैठक
* राजस्व वसूली की समीक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें