शिवहर:समाहरणालय कार्यालय में प्रधानमंत्री जन-धन योजना की सफलता के लिए डीडीसी अशोक कुमार सिंह के अध्यक्षता में जिलास्तरीय क्रियान्वयन समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें डीडीसी ने शत-प्रतिशत लोगों का खाता खोलने का निर्देश बैंक अधिकारियों को दिया.
बैठक में आगामी 27 सितंबर को स्थानीय गांधी भवन में मेगा कैंप लगा कर खाता खोलने का निर्देश दिया गया. वही इस कैंप में सभी स्थानीय बैंक के प्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी. वही वंचित लोगों का खाता खोलने का निर्देश दिया. बैठक में बैंक अधिकारियों ने बताया कि बैंकों द्वारा पारिवारिक सर्वेक्षण का भी कार्य कराया जा रहा है. जिनका खाता बैंक में है, उनसे खाता की सूचना ली जा रही है. वही वंचितों का खाता खोलने के लिए प्रेरित करते हुए फार्म उपलब्ध कराया जा रहा है.
एलडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि खाता खोलने के लिए आधार कार्ड या मतदाता पहचान-पत्र की फोटो कॉपी के साथ दो फोटो जरूरी है. इसके अतिरिक्त उक्त दोनों कार्ड का मूल प्रति लाना खाताधारी नहीं भुले. बैठक में डीडीसी ने कहा कि पूर्व के खाते में जिन लोगों ने रुपया डेबिट कार्ड नहीं प्राप्त किया है वे संबंधित बैंक में आवेदन देकर डेबिट कार्ड प्राप्त करे. मौके पर एलडीएम ने बताया कि मेगा शिविर का उद्घाटन डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह एवं उपविकास आयुक्त अशोक कुमार सिंह करेंगे.