27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनबरसा में दो बाइक की टक्कर, दो युवकों की मौत

सोनबरसा (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के एनएच-77 पर चिलरा गांव के समीप मंगलवार की शाम बुलेट व अपाचे बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों की पहचान जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के रमनगरा रसलपुर गांव निवासी जगदीश […]

सोनबरसा (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के एनएच-77 पर चिलरा गांव के समीप मंगलवार की शाम बुलेट व अपाचे बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

मृतकों की पहचान जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के रमनगरा रसलपुर गांव निवासी जगदीश ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर ठाकुर व भुतही गांव निवासी स्व इंद्रदेव पंजियार के 35 वर्षीय पुत्र विवेक पंजियार के रूप में की गयी है. घटना शाम 7.15 बजे की है. बताया जाता है कि विवेक अपनी बुलेट से सोनबरसा से भुतही घर जा रहा था. बुलेट के पीछे भुतही गांव निवासी राजकिशोर मुखिया का 35 वर्षीय पुत्र अरविंद मुखिया बैठा था.
वहीं, तारकेश्वर ठाकुर के पीछे चिलरी गांव के रामनारायण बाकीमहतो का 24 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न कुमार बैठा था. इसी दौरान दोनों बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शत्रुघ्न उछल कर 20 फीट दूर सड़क किनारे नहर में में जा गिरा.
वहीं अरविंद भी 10 फीट दूर पूर्व दिशा में गिरा. हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मदद के लिए आगे नहीं बढ़े. तकरीबन आधा घंटा तक जख्मी दोनों युवक छटपटाते रहे. पुलिस को सूचना देकर लोगों ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली. इस दौरान वहां से गुजर रहे भुतही मुखिया मनोज कुमार, रोहुआ गांव निवासी शिक्षक मनोज कुमार व दवा दुकानदार राजकुमार यादव ने सीतामढ़ी से आ रहे एक टेंपो को रोककर यात्रियों को नीचे उतार कर चारों युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया.
घायल दोनों को सदर अस्पताल रेफर किया गया. सूचना मिलने पर अवर निरीक्षण एकराम खां, रणजीत कुमार सिंह व सत्येंद्र कुमार घटनास्थल के बाद पीएचसी पहुंच कर परिजनों को सूचना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें