10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक लूटने का प्रयास कर रहा एक युवक धराया, दो फरार

सीतामढ़ी : थाना क्षेत्र के भासर चौक के समीप से शनिवार को पकड़े गये वाहन चोरी के आरोपित रविशंकर कुमार को कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि फरार दो अन्य युवकों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. विदित हो कि, […]

सीतामढ़ी : थाना क्षेत्र के भासर चौक के समीप से शनिवार को पकड़े गये वाहन चोरी के आरोपित रविशंकर कुमार को कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि फरार दो अन्य युवकों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. विदित हो कि, थाना क्षेत्र के भासर चौक के पास शनिवार की रात स्थानीय ग्रामीणों ने एक युवक को बाइक लूटने के आरोप में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था.

इस बीच उसके दो साथी भागने में सफल हो गये थे. पकड़े गए युवक की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी रामविनय सिंह का पुत्र रविशंकर कुमार के रूप में हुयी. सूचना पर पहुंचे पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथ रीगा थाना क्षेत्र के चैनपुरा निवासी मिठू यादव व आनंदमोहन सिंह था.

इस संबंध में बाजपट्टी क्षेत्र के महुआना निवासी विनोद झा ने थाने में एक आवेदन दिया. जिसमें बताया गया कि शनिवार की रात नौ बजे के करीब वह घर से सीतामढ़ी काम से आ रहा था. भासर चौक के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन युवक ने बाइक को पैर से धक्का मारकर नीचे गिरा दिया.

वहीं, बाइक छीनने की भी कोशिश की. हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीण जूटने लगे. जिसे देख दो बदमाश बाइक छोड़ फरार हो गए. जबकि, एक युवक को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया और सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें