बेलसंड : नगर पंचायत के वार्ड नंबर-4 बसौल टोला में शुक्रवार की दोपहर अलाव से लगी आग में झुलसकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी.
Advertisement
आग में झुलसकर महिला की हुई मौत
बेलसंड : नगर पंचायत के वार्ड नंबर-4 बसौल टोला में शुक्रवार की दोपहर अलाव से लगी आग में झुलसकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान 80 वर्षीया कृष्णा देवी के रुप में की गयी है. मृतका गठिया रोग से पीड़ित थी तथा घर में अकेले रहती थी. घर में आग लगने […]
मृतका की पहचान 80 वर्षीया कृष्णा देवी के रुप में की गयी है. मृतका गठिया रोग से पीड़ित थी तथा घर में अकेले रहती थी. घर में आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने शोर करना शुरू किया. शोर सुनकर नगर पंचायत के अध्यक्ष रणधीर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे.
तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुका था. उन्होंने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. तब तक घर में रखा लाखों का सामान समेत महिला जल चुकी थी. आसपास के लोगों ने बताया कि मृतका दिन में ठंड के कारण पलंग के नजदीक तगार में आग रखकर आराम कर रही थी.
अचानक अलाव की लपटों से पलंग में आग लग गयी. देखते हीं देखते पूरे कमरे में आग फैल गयी. आग पूरी तरह फैलने के बाद लोगों को इसकी जानकारी हुई. हालांकि पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement