10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार में डीएम ने सुनीं लोगों की समस्याएं

डुमरा : समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार आयोजित किया गया. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने आवेदकों की समस्या से अवगत होकर निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. इस दौरान पुपरी प्रखंड के जैतपुर निवासी कौशल्या देवी ने बताया कि वह विधवा है. उसके पांच बेटे हैं जो घर से निकाल दिया है. […]

डुमरा : समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार आयोजित किया गया. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने आवेदकों की समस्या से अवगत होकर निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.

इस दौरान पुपरी प्रखंड के जैतपुर निवासी कौशल्या देवी ने बताया कि वह विधवा है. उसके पांच बेटे हैं जो घर से निकाल दिया है. वहीं बेटी की शादी के लिए रखा सात लाख रुपये उसका छोटा बेटा संजीव साह ले लिया है. कोई बेटा मदद करने को तैयार नहीं है, उल्टे प्रताड़ित करता रहता है. पुत्रों के खिलाफ थाना में केस दर्ज कराया, पर कार्रवाई नहीं हुई.
डीएम एसपी से बात करने के बाद आवेदिका को उनके पास भेज दिया. वहीं, कौशल्या देवी की बेटी के लिए डीइआरसीसी के मैनेजर को निर्देश दिया कि कुशल युवा कार्यक्रम व शिक्षा लोन के माध्यम से नियमानुसार सहायता प्रदान करे. इसी तरह आवेदिका सीता देवी ने डीएम को 31 हजार रुपये का बिजली बिल मिलने की शिकायत की.
डीएम ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को बिल की जांच करवा कर सहयोग करने का निर्देश दिया. गुलजारी देवी व राजनंदन भूपाल समेत कई लोगो ने आवास योजना में आवास सहायक द्वारा परेशान करने की शिकायत पर डीएम ने डीडीसी प्रभात कुमार को अविलंब मामलों की जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.
बैरगनिया के भखुरहर गांव निवासी बरकतुल्लाह खान ने शिकायत किया कि त्रुटिपूर्ण दाखिल- खारिज को शुद्धि पत्र के लिए कई महीनों से भटक रहे है. डीएम ने उनके आवेदन का फोटो सीओ को भेजते हुए फोन से निर्देश दिया कि अविलंब निष्पादन कर सूचित करें. इसके अलावे जनता दरबार में बासगीत पर्चा, पेंशन योजना, भूमि विवाद व भू-अर्जन समेत अन्य विभागों से संबंधित कई शिकायतें प्राप्त हुई, जिसे त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया.
इधर जनता दरबार में उस समय डीएम आक्रोशित हो गयी जब उन्होंने यह पाया कि दस-बारह लोगों को लेकर एक आदमी पहुंचा. डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मेरे पास आने के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने उस आदमी को तत्क्षण हटाते हुए उसके साथ आये सभी लोगों से मिली. उन्होंने कहा कि बिचौलिये किस्म के लोगों से हमेशा सावधान रहें. मौके पर एडीएम विभागीय जांच अवधेश राम, डीपीआरओ परिमल कुमार व एनडीसी प्रभात भूषण समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
कामगारों के बीच पेंशन व लेबर कार्ड का वितरण: डुमरा. श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला मुख्यालय स्थित जानकी इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को जिला स्तरीय वृहद नामांकन कैंप का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा, जिप अध्यक्ष उमा देवी, डीडीसी प्रभात कुमार व डीपीआरओ प्रभात भूषण ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान डीएम ने 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग वाले असंगठित कामगारों, छोटे दुकानदारों व खुदरा व्यापारियों को उक्त योजना से जुड़ने की अपील की. बताया गया कि इस मेगा कैंप में 97 कामगारों को निबंधित किया गया. साथ ही डीएम ने विभिन्न कामगारों को प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत निबंधन कार्ड, बिहार भवन व सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत लेबर कार्ड व घरेलू कामगार निबंधन योजना के तहत निबंधित महिला घरेलू कामगारों के बीच परिचय पत्र का वितरण किया.
बताया गया कि उक्त पेंशन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष आयु के कामगार व दुकानदार अपने आधार कार्ड व बैंक खाता के साथ नजदीकी वसुधा केंद्र से संपर्क कर अपना नामांकन करा कर निबंधन कार्ड प्राप्त कर सकते है. इसके लिए उन्हें प्रतिमाह अपनी उम्र के अनुसार निर्धारित मासिक अंशदान देना होगा.
अंशदान न्यूनतम 55 रुपये व अधिकतम दो सौ रुपये तक निर्धारित है. यह अंशदान 60 वर्ष की अवधि तक जमा करना होगा. 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद उन्हें न्यूनतम तीन हजार रुपये मासिक पेंशन प्रदान की जायेगी. मौके पर सीएस डॉ कामेश्वर प्रसाद, डीसीओ, महाप्रबंधक, सहायक निदेशक, जिला नियोजन अधिकारी, जिला खनन अधिकारी व चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष व सचिव के अलावे अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें