सीतामढ़ी : पुलिस ने मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र के भैरोकोठी सलाई फैक्ट्री के पास से बाइक पर लदे 120 बोतल शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर वार्ड नंबर-दो निवासी भरत राय के पुत्र वीरेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने कहा कि सूचना मिली थी कि भैरोकोठी-डुमरा रोड में बाइक से शराब की तस्करी हो रही है. दोपहर करीब एक बजे सशस्त्र बल के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि एक बाइक चालक बाइक के पीछे बोरी बांधकर डुमरा की तरफ जा रहा था.
रूकने का इशारा करने पर पर वह सलाई फैक्ट्री के पास अपनी हीरो ग्लैमर बाइक (बीआर 30एस 1631) सड़क किनारे गिराकर खेत होकर भागने लगा, जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया. पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि वह भैरोकोठी स्थित फुलवारी से किसी विनोद कुमार से शराब लेकर डुमरा जा रहा था. वंही जब्त बाइक संजय कुमार से लिया गया था.
420 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार : मेजरगंज. माधोपुर एसएसबी कैंप के 20 वीं बटालियन बी कंपनी के जवानों ने मंगलवार की सुबह इंडो-नेपाल सीमा के बॉर्डर पिलर संख्या 334/6 के समीप से शराब लदी एक टेंपो को जब्त किया है. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के सहियारा गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र मणिशंकर के रूप में की गयी है.
जब्त टेंपो(बीआर 30पी 7019) की तलाशी लेने पर 14 कार्टन में 420 बोतल सौंफी शराब बरामद हुआ. इसकी पुष्टि करते हुए कैंप कमांडर राकेश सुंडी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर व जब्त शराब से लदी टेंपो को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है.