सीतामढ़ी : जिला मद्य निषेध विभाग की टीम ने शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के भासर गांव में छापेमारी कर पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे विभाग के दारोगा दिनेश प्रसाद साकेत ने बताया कि तस्कर के ठिकाने से 114 कार्टन में रखा 4104 बोतल शराब बरामद किया गया है. छापेमारी की भनक पाकर तस्कर भागने में सफल रहा. छापेमारी दल में उत्पाद सहायक दारोगा तारिणी प्रसाद, सिपाही सुनील कुमार, सोनालाल, संजय कुमार गुप्ता, ब्रज किशोर ठाकुर पुलिस बल के साथ शामिल थे.
63 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार : सीतामढ़ी. गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर शाम डुमरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बनचौरी गांव में छापेमारी कर शराब के साथ दो सगे भाई को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों युवक की पहचान ओमप्रकाश साह व कुंदन कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि उक्त धंधेबाज के पास से 38 बोतल नेपाली शराब, 20 बोतल कैसीनोप्राइड व 5 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.
कार से 244 बोतल शराब बरामद : रूनीसैदपुर. थाना क्षेत्र के रुपौली गांव में शुक्रवार की देर शाम थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी कर एक करेटा कार से 250 एमएल की 244 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि रूपौली गांव में खड़ी एक कार में शराब होने की गुप्त सूचना मिलने पर एसआइ रमेश पांडेय, राज किशोर सिंह व अन्य पुलिस बल के साथ रूपौली गांव पहुंच करेटा कार नंबर(एचआर 51 बीजे 6001) को जप्त कर लिया गया है. वहीं चालक फरार हो गया.