सोनबरसा प्रखंड के सिंहवाहिनी पंचायत का मामला
सीतामढ़ी/डुमरा :डीइओ के आदेश पर सोनबरसा प्रखंड की सिंहवाहिनी पंचायत के पंचायत सचिव ने प्राथमिक विद्यालय, भगवानपुर की प्रभारी प्रधान शिक्षिका रेणु कुमारी को निलंबित कर दिया है. प्रधान के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी चलेगी.
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्रावि, खुंटहा निर्धारित किया गया है. बता दे कि डीइओ रामचंद्र मंडल ने पंचायत सचिव को दूसरी बार 14 जून 2019 को पत्र भेजकर प्रधान के खिलाफ निलंबन व विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया था. उक्त पत्र के करीब दो माह बाद पंचायत सचिव को कार्रवाई करने की याद आयी है. सचिव द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने व शिक्षिका का अब भी स्कूल में सेवा देने को डीइओ ने गंभीर मामला बताया था.
जांच में नौ आरोपों की पुष्टि: गौरतलब है कि शिक्षिका के खिलाफ लगे आरोपों की जांच थुम्मा बीइओ ने की थी. उन्होंने 13 अगस्त 2018 को भेजे रिपोर्ट में सात आरोपों की एवं 15 सितंबर 2018 को सौंपे रिपोर्ट में दो आरोपों की पुष्टि की थी. डीपीओ स्थापना ने कार्रवाई करने का आदेश सचिव को दिया था. कार्रवाई नही किये जाने पर गबन एवं अन्य आरोपों की बाबत डीइओ के आदेश पर शिक्षिका के खिलाफ सोनबरसा थाना में प्राथमिकी थाना कांड संख्या 40/19 दर्ज करायी गयी थी.