कमतौल व योगियारा स्टेशन केपास ट्रैक पर चढ़ा पानी
तीन दिन बाद रक्सौल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू
सीतामढ़ी : जिले में आयी भीषण बाढ़ का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ रहा है. पिछले तीन दिन से बंद सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड पर मंगलवार से ट्रेनों का परिचालन शुरू ही हुआ है कि अब सीतामढ़ी-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है.
उक्त रेलखंड पर कमतौल व योगियारा रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर बाढ़ का पानी चढ़ने से ट्रेन परिचालन को अगले आदेश तक रोक दिया गया है. इसको लेकर रक्सौल-समस्तीपुर रेलखंड की तीन पैसेंजर ट्रेन को जहां रद्द कर दिया गया है, वहीं अप लाइन की तीन ट्रेनों को सीतामढ़ी से ही रक्सौल वापस कर दिया जा रहा है. समस्तीपुर रेल मंडल के वरीय परिचालन प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लखनदेई नदी में आयी बाढ़ की वजह से कमतौल व योगियारा रेलवे स्टेशन के बीच रेल ट्रैक पर पानी आ जाने से सोमवार मध्य रात्रि से उक्त रेलखंड पर परिचालन को रोक दिया गया है.
रद्द पैसेंजर ट्रेनों में रक्सौल-दरभंगा डीएमयू पैसेंजर(75228), रक्सौल-सीतामढ़ी डीएमयू पैसेंजर(75233) एवं सीतामढ़ी-रक्सौल डीएमयू पैसेंजर(75234) शामिल है. वहीं समस्तीपुर-रक्सौल डीएमयू पैसेंजर (75225), समस्तीपुर-सीतामढ़ी भाया मुजफ्फरपुर डीएमयू पैसेंजर (75207) एवं रक्सौल-सीतामढ़ी डीएमयू पैसेंजर (75230) ट्रेन सीतामढ़ी जंक्शन से हीं वापस हो रही है. उधर, तीन दिन बाद सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया.
सुबह लगभग 7.30 बजे रक्सौल-समस्तीपुर डीएमयू डीएमयू पैसेंजर (75226) ट्रेन सीतामढ़ी जंक्शन पर आयी. रक्सौल-पाटलिपुत्र डीएमयू फास्ट पैसेंजर(75215) का परिचालन शुरू होने से पटना जाने वाले यात्रियों को राहत मिली है. मालूम हो कि उक्त रेलखंड पर गुरहनवा हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी चढ़ने से सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था.