सीतामढ़ी : जिला प्रशासन की टीम ने जिले के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में गुरुवार को छापेमारी की. इस दौरान 75 से अधिक अवैध नर्सिंग होम को सील कर दिया गया. सदर अस्पताल के पास संजीवनी नर्सिंग होम, श्यामा अस्पताल, रून्नीसैदपुर के हरिओम नर्सिंग होम, भारत जांच घर व सैदपुर अल्ट्रासाउंड समेत कई निजी अस्पतालों को बंद किया गया है.
डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता ने उपाधीक्षक सदर अस्पताल को दलालों के बीच आपसी मारपीट के वायरल वीडियो के आधार पर एफआइआर करने का निर्देश दिया है. साथ ही थानाध्यक्ष को भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. यह जानकारी डीपीआरओ ने दी है. देखें पेज 03 भी