सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच-77 पर बंसबरिया चौक के पास बुधवार की सुबह ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक मो. हेदातुल्लाह उर्फ मुस्की मेहसौल गोट आजाद चौक निवासी मो. कलाम उर्फ कलीमुल्लाह का पुत्र था.
दुर्घटना की सूचना मिलने पर मेहसौल ओपी प्रभारी अब्दुल गफ्फार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, मृतक अपनी हीरो होंडा सीडी डिलक्स बाइक संख्या बीआर30बी-8024 पर सवार हो सुंदरनगर से घर लौट रहा था. इसी बीच सुरसंड की ओर से तेज गति से आ रही गिट्टी लदे ट्रक से कुचलकर उसकी मौत हो गयी.
दुर्घटना इतना भयानक था कि युवक का सिर बुरी तरह फैक्चर हो गया है. दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. उधर, पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ आजाद चौक के पास एनएच जाम कर दिया. सड़क जाम से सोनबरसा, सुरसंड, भीठ्ठामोड़, बथनाहा, बेला-परिहार तथा पुपरी व बाजपट्टी की ओर से आने जाने वाली गाड़ियां करीब दो घंटे तक जहां-तहां फंसी रहीं.
मुआवजा की मांग व एनएच पर वाहनों की रफ्तार पर लगाम कसने को लेकर ग्रामीणों ने बांस-बल्ला व टायर जलाकर आवागमन को बाधित कर दिया था. आसपास के कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ की गयी और बांस उखाड़कर सड़क पर रख दिया.
सड़क जाम की सूचना पर डुमरा बीडीओ अजीत कुमार, मेहसौल ओपी प्रभारी के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया. स्थानीय जिला पार्षद अलाउद्दीन बिस्मिल, मुखिया पति व पंचायत समिति सदस्य मो. आरिफ की पहल व अधिकारियों द्वारा मुआवजा मिलने के आश्वसन के बाद जाम हटा लिया गया. ओपी प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
* मारपीट कर किया जख्मी
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में मंगलवार की शाम विवाद में मुन्नीलाल साह के पुत्र रामदेव साह को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की बाबत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें हरिजन टोला के इलियास शाह को आरोपित किया गया है.