Advertisement
सबसे पहले पहुंचा रीगा विधानसभा नामक घोड़ा
डुमरा : लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान के प्रति पंजीकृत सभी मतदाताओं को जागरूक करने व उनके बीच जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रशासनिक स्तर से अलग-अलग कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. इस कड़ी में मंगलवार को स्वीप कोषांग के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की […]
डुमरा : लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान के प्रति पंजीकृत सभी मतदाताओं को जागरूक करने व उनके बीच जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रशासनिक स्तर से अलग-अलग कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है.
इस कड़ी में मंगलवार को स्वीप कोषांग के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की गयी. डुमरा हवाई अड्डा मैदान में 12 घोड़ा के समूह को एक साथ शामिल कर अंतर विधानसभा घुड़दौड़ का आयोजन किया गया.
यह दृश्य काफी रोमांचक था. जब जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का सिग्नल दिया, सभी घोड़ा दौड़ पड़ा. यह दृश्य ऐसा था जैसे कोई रणभूमि में घोड़ा दौड़ रहा हो.
बहरहाल हवाई अड्डा का एक चक्कर मारकर जैसे ही रीगा विधानसभा नाम का घोड़ा पहले पहुंचा, लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उसका स्वागत किया. इस बाबत डीइओ डॉ सिंह ने कहा की यह अनूठी पहल मतदाताओं के बीच मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए आयोजित की गयी है. ताकि सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत वोटर टर्न आउट सुनिश्चित किया जा सके.
डीएम ने किया पुरस्कृत : घुड़दौड़ में शामिल रीगा विधानसभा प्रथम, बथनाहा विधानसभा द्वितीय व रुन्नीसैदपुर विधानसभा तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके लिए क्रमशः धीरज, अंगद कुमार व नंदलाल कुमार को डीइओ ने पुरस्कृत किया. इसके अलावे अन्य सभी घुड़सवार को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. इस मौके पर डीपीआरओ परिमल कुमार, डीएएचओ डॉ राजीव रंजन चौधरी, पीडी देवेंद्र सिंह व डीसीएम समरेंद्र कुमार वर्मा शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement