27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनबरसा सीओ पर हमला

राशनकार्ड से वंचित लोगों का प्रखंड कार्यालय पर हंगामा- सोनबरसा, सीतामढ़ीः राशन कार्ड से वंचित सोनबरसा गांव के सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की. सरकारी कागजात को तितर-बितर कर दिया गया. प्रखंड नाजिर रामनारायण मंडल के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी […]

राशनकार्ड से वंचित लोगों का प्रखंड कार्यालय पर हंगामा-

सोनबरसा, सीतामढ़ीः राशन कार्ड से वंचित सोनबरसा गांव के सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की. सरकारी कागजात को तितर-बितर कर दिया गया. प्रखंड नाजिर रामनारायण मंडल के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रदर्शनकारी बीडीओ के आवास पर पहुंचे. आवास पर उन्हें न पाकर हंगामा किया और खिड़की का शीशा तोड़ दिया. लोगों ने प्रखंड कार्यालय में इंदिरा आवास के बनाये गये काउंटर पर भी तोड़फोड़ की. घटना के दौरान बीडीओ श्रीकांत ठाकुर जिला मुख्यालय में सदर एसडीओ महेंद्र कुमार के साथ थे.

भाग कर जान बचायी

बीडीओ श्रीकांत ठाकुर ने दूरभाष पर सीओ सत्येंद्र कुमार दत्त को प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए कहा. इस पर सीओ ने जब लोगों को समझाने की कोशिश की तो लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. इसके बाद सीओ जब राशन कार्ड से वंचित लोगों की सूची बना रहे थे तो लोगों की भीड़ ने सीओ पर हमला बोल दिया. उनके साथ धक्का-मुक्की की गयी. सीओ को बचाने के लिए जब वाहन चालक विजय शंकर राय पहुंचा तो लोगों ने सीओ को छोड़ चालक विजय पर हमला बोल दिया. इस दौरान किसी ने लाठी से प्रहार कर दिया, जिससे चालक का सिर फट गया. उसे तुरंत पीएचसी में भरती कराया गया. इसी बीच सीओ श्री दत्त किसी तरह जान बचा कर पीएचसी में भागे. चालक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पुलिस ने की शांत

सूचना परअवर निरीक्षक वसंत रजक, मनोज कुमार गुप्ता व सुरेश पासवान ने मौके पर पहुंच भीड़ को नियंत्रित किया. पुलिस के साथ बीएओ नर्मदेश्वर पाठक ने लोगों से उनकी मांगें पूछीं. लोगों का कहना था कि जनगणना में गड़बड़ी के चलते बहुत से लोगों को राशन कार्ड से वंचित कर दिया गया है. छह माह से खाद्यान्न नहीं मिल रहा है.

एक साजिश के तहत मुझ पर हमला बोला गया. जान मारने की कोशिश की गयी. उन्हें बचाने आये चालक का सिर फट गया. मैंने इस पूरी घटना से सदर एसडीओ को अवगत करा दिया है.

सत्येंद्र कुमार दत्त, सीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें